Shani Vakri 2024 : वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार 29 जून 2024 यानि की आज रात 11 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि में शनि वक्री हो रहे हैं. शनि देव इस अवस्था में 15 नवंबर 2024 तक रहेंगे. यानि 15 नवंबर 2024 तक ये 5 राशियां सुख भोगने वाली हैं. कर्मफल दाता और न्याय प्रिय शनिदेव जब भी वक्री होते हैं, सभी 12 राशियों पर इसका असर दिखता है. इस बार जो राशियां शनि कृपा से भाग्यशाली होने वाली हैं, वो इस प्रकार हैं.
Trending Photos
Astrology : वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार 29 जून 2024 यानि की आज रात 11 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि में शनि वक्री हो रहे हैं. शनि देव इस अवस्था में 15 नवंबर 2024 तक रहेंगे. यानि 15 नवंबर 2024 तक ये 5 राशियां सुख भोगने वाली हैं. कर्मफल दाता और न्याय प्रिय शनिदेव जब भी वक्री होते हैं, सभी 12 राशियों पर इसका असर दिखता है. इस बार जो राशियां शनि कृपा से भाग्यशाली होने वाली हैं, वो इस प्रकार हैं.
Rakshabandhan 2024 : 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन, इस बार बन रहा अद्भुत संयोग
मेष
वक्री शनि आपको भाग्य का साथ दिलाने आ रहे हैं. परिवार में भाई बहनों के साथ रिश्तों में मधुरता आएगी. मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और करियर ग्रोथ भी तेजी से होगी. शनिदेव की कृपा से आपके लिए ये समय परिवार और दोस्तों के सहयोग से आगे बढ़ने का होगा.
वृष
वक्री शनि आपको कार्यक्षेत्र में सुखद परिणाम देंगे. सरकारी नौकरी करते हैं तो और ज्यादा फायदे में रहेगे. प्रमोशन के चांस है. कोई बड़ी जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. जो आपको समाज में सम्मान दिला देगी. आपकी सैलरी में इजाफा होगा साथ ही आर्थिक स्थिति में भंयकर मजबूती आएगी.
सिंह
वक्री शनि आपको करियर में तरक्की दिलाने आ रहे हैं. बिजनेस करने वाले जातकों को लिए बड़ी डील हाथ लगने का समय होगा. नवंबर 2024 तक आप खूब मुनाफा कमा सकते हैं. आपकी सभी रुके काम पूरें होंगे और सभी योजनाएं भी सफल हो जाएंगी. वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी थी, तो वो भी हल हो जाएगी. अटका धन वापस मिल जाएगा.
धनु
वक्री शनि धनु राशि के जातकों की किस्मत को पलटने वाले हैं. ये समय आपके करियर को ग्रोथ देगा. ऑफिस में सारे सहयोगी आपका साथ देंगे. जिससे आपको वो कामियाबी मिलेगी, जो आप चाहते हैं. ये ही नहीं आपकी एक अलग पहचान बनेगी और समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. वक्री शनि आपकी मेहनत का फल देंगे और धन समृद्धि में इजाफा करेंगे.
मकर
शनि का कुंभ राशि में वक्री होना मकर राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा. आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा. आप अपनी पारिवारिक जरूरतों को पूरा कर पाएंगे और धन की बचत भी कर पाएंगे. अगर किसी नई संपत्ति में निवेश करना चाहें तो ये समय शुभ है. वक्री शनि आपके जीवन में भौतिक सुख सुविधाएं बढ़ाने वाले हैं. वैवाहिक सुख की बात करें तो ये समय उत्तम रहेगा. कार्यक्षेत्र में भी आपके काम की तारीफ होगी और मान सम्मान मिलेगा. नवंबर 2024 तक आप अपनी बोली से लोगों को खूब प्रभावित करेंगे.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है