Singh Sankranti 2023 : सूर्य देव को जगत का पिता और आत्मा कहा जाता है जो अपने प्रकाश से जगत को जीवन प्रदान करते हैं. सनातन धर्म में जहां सूर्य को देवता के रूप में पूजा जाता है, वहीं ज्योतिष शास्त्र में उन्हें नवग्रहों का राजा माना जाता है. ऐसे में सूर्य देव का राशि परिवर्तन का विशेष महत्व है और ये कल होने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संक्रांति क्या है?
सूर्य वर्ष में 12 बार स्थिति बदलता है और लगभग एक माह तक राशि में ही रहता है. इसके बाद सूर्य दूसरी राशि में प्रवेश करता है और मेष से मीन तक संपूर्ण राशि चक्र पूरा करने में 1 वर्ष यानी 12 महीने का समय लगता है. इसी क्रम में संक्रांति 2023 के अनुसार एक वर्ष में 12 संक्रांतियां होती हैं. जब सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इसे संक्रांति कहा जाता है और इसे एक त्योहार के रूप में भी मनाया जाता है.


सिंह संक्रांति 2023: तिथि और समय
सिंह संक्रांति पर, सूर्य कर्क राशि से निकलकर अपनी राशि सिंह में प्रवेश करता है, इसलिए इसे सिंह संक्रांति कहा जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, त्योहारों का उत्सव हर साल भाद्रपद माह में होता है. उत्तराखंड में इस दिन को घी संक्रांति या ओल्गी संक्रांति के रूप में मनाने का एक रिवाज है. 


सिंह संक्रांति तिथि: 17 अगस्त 2023, गुरुवार
सिंह संक्रांति 2023 के अवसर पर सूर्य देव दोपहर 01 बजकर 23 मिनट पर चंद्रमा की राशि कर्क से निकलकर अपनी सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.


सिंह संक्रांति का धार्मिक महत्व
सिंह संक्रांति के अवसर पर भक्त सूर्य देव सहित देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेने के लिए पवित्र नदी में स्नान करते हैं. इस दिन माने जाने वाले कुछ शुभ कार्यों में पवित्र नदी में स्नान और उचित सामग्रियों का दान शामिल है. दान व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार ही करना चाहिए.


धार्मिक महत्व के अनुसार इस त्योहार का संबंध कृषि और पशुपालन की जरूरतों से है. इस दौरान वर्षा ऋतु होने के कारण किसान उचित फसल की कामना करते हैं और चारों ओर हरियाली होती है, जिससे पशुओं को उचित भोजन मिलता है. ऐसे में दूध की मात्रा बढ़ जाने से दही और घी अच्छी मात्रा में उपलब्ध हो जाता है, इसलिए सिंह संक्रांति के दिन घी का प्रयोग करना चाहिए.


सिंह संक्रांति का ज्योतिषीय महत्व
आत्मा का कारक माना जाने वाला सूर्य एक वर्ष बाद सिंह संक्रांति पर अपनी ही राशि में प्रवेश करता है. राशि परिवर्तन के बाद सूर्य मजबूत और शक्तिशाली हो जाता है. ऐसी स्थिति में सूर्य की स्थिति पहले से अधिक मजबूत होती है और इस संबंध में कहा जाता है कि सूर्य देव बलि होने के कारण जातकों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं और रोगों से मुक्ति दिलाते हैं. इससे व्यक्तियों की आत्म-वृद्धि में भी वृद्धि होती है. सिंह राशि में सूर्य देव की पूजा करना शुभ माना जाता है और जब तक सिंह राशि में मौजूद हैं तब तक नियमित रूप से सूर्य देव को जल चढ़ाएं. इस मौके पर घी का सेवन सही मात्रा में करें.


इसके अलावा, सिंह संक्रांति 2023 के दिन घी का सेवन जातकों को केतु और राहु के नकारात्मक प्रभावों से बचाता है. इसके अलावा, सूर्य संक्रांति के दिन नवजात शिशुओं के पैरों पर घी लगाया जाता है.
सिंह संक्रांति पर पवित्र नदियों में स्नान अवश्य करना चाहिए. अगर आपके आस-पास कोई नदी या तालाब नहीं है तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाएं.
सुबह जल्दी उठें और ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके तांबे के लोटे में रोली, अक्षत, फूल आदि मिलाकर उगते सूर्य को अर्घ्य दें.
सूर्य देव को अर्घ्य देते समय मंत्र मंत्र "ओम आदित्य विद्महे धीमहि तन्नो सूर्य: प्रचोदयात्" का जाप करें.
अर्घ्य देने के बाद सूर्य देव को दीपक, धूप आदि दिखाएं और अपने स्थान पर ही 3 परिक्रमा अवश्य करें.
अब सूर्य को प्रणाम करें और उनसे अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें.
बाद में भगवान विष्णु और भगवान नरसिम्हा की भी पूजा करें और फलदायी परिणामों के लिए विष्णु पूजा करते समय तुलसी का उपयोग करें.