Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में भोजन करते समय वास्तु नियमों का पालन करना जरूरी बताया गया है. ताकि घर के सदस्य स्वस्थ्य रहें और सुख समृद्धि बनी रहे. इन नियमों का पालन से करने मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं और कभी भी किसी चीज की कमी नहीं रहती है. 
 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें :


कल रात बनेगा शश राजयोग, ये राशियों 111 दिन तक लेंगी सफलता का स्वाद


7 दिन बाद बुध राशि परिवर्तन, भद्रा महापुरुष राजयोग सपने करेगा पूरे


Aaj Ka Panchang 16 June 2023 : मासिक शविरात्रि व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल


शनि-मंगल मिलकर बढ़ाने वाले हैं इन राशियों की परेशान, आ रहा है षडाष्टक योग


आज से मिथुन राशि समेत इन दो राशियों को भाग्य खुद आगे चलकर देगा आशीर्वाद, सूर्य-बुध युति से होगा कमाल


खाना खाने के वास्तु नियम
कभी भी टूटे या फिर गंदे बर्तन में खाना नहीं खाना ना खाएं. ऐसा करते हैं तो दुर्भाग्य में बढ़ोत्तरी होगी और घर में दरिद्रता आएगी.


खाना खाने की दिशा 
उत्तर या पूर्व दिशा में मुंह करके भोजन करने से घर में समृद्धि रहती है. आपको  कभी भी दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खाना नहीं खाना चाहिए, क्योंकि दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा बताया गया है.  इस दिशा में मुंह करके खाना खाने से पेट से जुड़ी परेशानी होती है.


थाली ऐसे पकड़ें
वास्तु शास्त्र के मुताबिक भोजन की थाली को हमेशा दोनों हाथों से पकड़ना चाहिए. इस तरह से भोजन ग्रहण करने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम और स्नेह आजीवन बना रहता है. 


जमीन पर ना रखें थाली
खाने की थाली को कभी जमीन पर नहीं रखना चाहिए. जमीन पर बैठने से पहले हमेशआ आसन बिछाना चाहिए. साथ ही खाने की थाली को पाटे  रखकर भोजन खाना चाहिए. थाली जमीन पर रखने से उसका अपमान होता है.


बिस्तर पर खाना
कभी भी बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए. इससे घर में और घर के सदस्यों के बीच नकारात्मकता आती है. घर में घर क्लेश और लड़ाई झगड़ें बढ़ जाते हैं.


(Disclaimer: ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)