Fitkari Ke Totke : सफेद पत्थर या फिर सफेद साबुत नमक सी दिखने वाली फिटकरी के टोटके बुरे समय को बदल सकते हैं. फिटकरी के आसान उपाय आपके जीवन को खुशियों को भर सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको फिटकरी के 10 आसान और टोटके


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजनेस में सफलता के लिए फिटकरी का टोटका
5 टुकड़े फिटकरी और 6 नीले फूल लें और साथ ही कमर में बांधने वाली बेल्ट को नवमी के दिन मां दुर्गा को चढ़ा दें. फिर दशमी पर ये बेल्ट किसी कन्या को दे और नीले फूलों को प्रवाहित कर दें. लेकिन फिटकरी के टुकड़ों को संभालकर रख लें. जब भी कोई जरूरी काम करने जा रहे हों तो ये फिटकरी के टुकड़े अपने पास ही रखें.


हादसों से सुरक्षा करता फिटकरी का टोटका
फिटकरी के टुकड़े को गुरु पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त पर अपामार्ग पौधे की जड़ और कोयले की टुकड़े के साथ एक काले कपड़े में बांध लें और अपनी गाड़ी के क्लॉक वाइस 7 बार चक्कर लगा लें. फिर इस फिटकरी वाले कपड़े को गाड़ी में ही कहीं रख दें तो अचानक होने वाले हादसों से रक्षा होती है.


कर्ज से मुक्ति दिलाता फिटकरी
फिटकरी और सिंदूर को पान के पत्ते में बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर के नीचे दबा दें. तीन बुधवार ये उपाय करने से बड़े से बड़े कर्ज से मुक्ति मिल जाती है. लेकिन इसके लिए आपको कर्म करना नहीं छोड़ना चाहिए.


बुरे सपने
बेड के नीचे काले कपड़े में फिटकरी को बांध लें जिससे बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे. समय समय पर इस फिटकरी को बदल दें ताकि इसका असर बना रहें और बच्चा आराम की नींद ले सकें. मंगलवार या फिर रविवार के दिन ये उपाय करने से राहत मिलेगी.


आर्थिक तरक्की के लिए
दुकान या ऑफिस में काले कपड़े में बांधकर फिटकरी को लटका दें तो हमेशा धन की आवक बनी रहेगी और धन हानि कम से कम होगी. 


पारिवारिक विवाद का खात्मा
परिवार के मुखिया के पलंग के नीचे एक लोटा पानी रखें  जिसमें फिटकरी का एक टुकड़ा पड़ा हो और सुबह गुरुमंत्र या ईष्टदेव का नाम लेकर ये जल पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें 


नकारात्मकता का नाश
फिटकरी को एक कटोरे में भरकर बाथरूम में रखे. समय समय पर इसे बदलते रहें ताकि नकारात्मकता का जल्द से जल्द सफाया हो सके. आप घर के दरवाजे के पास भी फिटकरी को रखकर अपनी सुरक्षा कर सकते हैं. या फिर 50 ग्राम फिटकरी को हर कमरे में रखें और वास्तुदोष की परेशानी को दूर करें. 


फिटकरी का सबसे सुलभ टोटका है, फिटकरी के पानी से स्नान करना और फिटकरी से दांत साफ करना है. माना जाता है कि ऐसा करने से कभी धन की कमी नहीं होगी.
 
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)