Hindaun: हिंडौन के उपखंड अधिकारी कार्यालय में एसडीएम अनूप सिंह एवं डीएसपी किशोरी लाल ने ब्लैक बेल्ट धारकों का सम्मानित किया. इसमें 7 वर्षीय अर्पित जैन जिले का सबसे कम आयु का ब्लैक बेल्ट धारक बना है. सेमिनार में जिला करौली ताइक्वांडो संघ की तरफ से 8 खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट टेस्ट पास किया, जिसमें मनोज गुर्जर और जसवीर गुर्जर ने राष्ट्रीय रैफरी और रामबृज सिंह ने राष्ट्रीय रेफरी रिफ्रेशर कोर्स में भाग लेकर सफलता हांसिल की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करौली संघ से गए प्रशिक्षणार्थियों अर्पित जैन, दीपेश सहारिया, कृष्णा देशवाल, सौरभ जाट, मोनेन्द्र गुर्जर, रविन्द्र गुर्जर, जसवीर गुर्जर और मनोज गुर्जर को राजस्थान ताइक्वांडो संघ के सचिव दिनेश जगरवाल एवं कोषाध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत ने रैफरी ताइक्वांडो बैज और ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित किया. 


सभी रैफरी ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों के हिण्डौन आगमन पर उप जिला कलेक्टर अनुप सिंह, पुलिस उप अधीक्षक किशोरीलाल डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. मनोज जैन एवं जिला ताइक्वांडो सचिव रामबृज सिंह द्वारा ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले बच्चों का सम्मानित किया. इस अवसर पर महावीर प्रसाद जैन, मुकेश वोडाफोन भी उपस्थित रहे. 


7 वर्षीय अर्पित बने जिले के सबसे कम उम्र के ब्लैक बेल्ट धारक
ब्लैक बेल्ट हांसिल करने बच्चों में मुख्य आकर्षण केंद्र रहे जिले में कम उम्र के अंदर बैल्ट बेल्ट हांसिल करने वाले अर्पित जैन. जिन्होंने अपनी 7 वर्ष की कम उम्र में ही ब्लैक बेल्ट हांसिल कर ली है. अर्पित जैन आशीष मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का छात्र है और मोहन नगर स्थित चैम्पियंस ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एकेडमी में ताइक्वांडो की तैयारी कर रहे हैं. अर्पित जैन ने इस सफलता का श्रेय ताइक्वांडो कोच रामबृज सिंह को दिया, जिन्होंने बहुत कम समय में अपने अथक परिश्रम से इस मुकाम पर पहुंचाया है. 7 वर्ष की उम्र में अर्पित जैन को ब्लैक बेल्ट मिलने पर उनके शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है. 
Report- Ashish Chaturvedi
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में सड़क हादसा, डम्पर ने स्कूटी को मारी टक्कर, 6 बच्चों के सर से उठा पिता का साया 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें