Karauli: सपोटम उपखंड की ग्राम पंचायत गोठरा में एक 50 वर्षीय विवाहिता को आपस में अनबन के चलते पति द्वारा तलवार से हमला कर घायल करने के साथ खुद को घर के अंदर बंद कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस निरीक्षक रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि कलावती पत्नी रामगिलास महावर ने पर्चा बयान पर बताया कि 17 सितंबर की शाम 7 बजे वह अपने खेत से बाजरे की फसल काटकर घर पर आकर खाना बनाकर खाने लगी तो उसका पति रामगिलास हाथ में तलवार लेकर आया और उस पर हमला कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- भारी विस्फोटक के साथ धमाका करने जा रहा था आतंकवादी, करौली बस स्टैंड में पकड़ा गया


पीड़िता के अनुसार पति द्वारा तलवार के हमले से दोनों हाथों से बचाने के कारण उसके हाथों और सिर में चोट आई, जिससे वह घायल हो गई. उसके चिल्लाने पर देवर के लड़कों के आने पर उसका पति भाग छूटा. घायल कलावती को गंगापुर सिटी के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.


ग्रामीणों के अनुसार रामगिलास महावर शराब का आदी था, जिसके कारण पत्नी कलावती से अनबन रहती थी और दोनों पति-पत्नी अलग-अलग खाना बनाते थे. पत्नी कलावती पर तलवार से हमला करने पर कुनबे के लोग उसे उपचार लिए गंगापुर सिटी ले गए. इस दौरान रामगिलास की 80 वर्षीय मां और वह घर पर अकेला था. 


रामगिलास ने रात्रि करीब 8:30 बजे घर के अंदर कमरे में कुंदी बंद कर खुद को आग लगा ली, जिसका धुंआ उठने पर उसकी मां भागकर पूर्व सरपंच मुकेश मीणा के घर पर पहुंची और घटना से अवगत कराया गया, जिस पर पूर्व सरपंच मुकेश मीणा ग्रामीणों के साथ रामगिलास के घर पहुंचा, जहां रामगिलास के जले होने की अवस्था में मृत मिलने की पुलिस को सूचना दी गई.


साथ ही पुलिस ने मृतक के शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपोटरा में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. उल्लेखनीय है कि मृतक के पांच लड़के है, जिनमें से तीन लड़के जयपुर में मजदूरी करते है. मृतक का एक लड़का पढ़ाई कर रहा है और एक रेलवे में नौकरी करता है.


Reporter: Ashish Chaturvedi


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


कोई अपना ही तो नहीं दे रहा आपको धोखा, इन 10 संकेतों से जानें कौन है वो..


Men's Period: पुरुष भी गुजरते हैं हर महीने पीरियड्स के दर्द से, जानकार हो जाएंगे हैरान, आखिर कैसे ?