भिखारी जाटव हत्या मामलाः करौली में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, प्रशासन पर लगाया ये आरोप
सपोटरा में बावली गांव में भिखारी जाटव की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी सहित विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंप ग्रामीणों ने जल्द समस्या समाधान की मांग. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे.
करौली: ग्रामीणों ने बताया कि 13 मई को महोली ग्राम पंचायत के बावली गांव में भिखारी जाटव की हत्या कर दी गई. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से पुलिस प्रशासन की समझाइश पर समझौता हुआ. लेकिन अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने बताया कि समझौते के अनुसार एफआईआर में दर्ज सभी हत्यारों को गिरफ्तार किया जाना था, लेकिन अभी तक तीन अभियुक्त पकड़े गए हैं. ऐसे में हत्या के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी , उनके हथियार लाइसेंस निरस्त करने, पीड़ित परिवार के एक परिजन को नौकरी के साथ ही मृतक के परिजनों को 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की.
यह भी पढ़ें- एक ही रात में तीन गांवों में सिलसिलेवार की चोरी थी, ढाई महीने बाद पुलिस ने पकड़ा
ग्रामीणों ने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर पुलिस प्रशासन से समझौता हुआ था, लेकिन अभी तक समझौते की मांगों को पूरा नहीं किया गया है. जिससे परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी रोष है. आज कलेक्ट्रेट में अपना विरोध जाहिर कर जिला कलेक्टर को विभिन्न मांगों को पूरा करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही जल्द ही समझोते की सभी मांगों को पूरा करने की मांग की है.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter- Ashish Chaturvedi