Karauli News: अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के आहृान पर करौली में भी भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला . जिला मुख्यालय सहित उपखंड मुख्यालय पर भी बाजार बंद रहे . करौली में समिति के बैनर तले विशाल रैली का आयोजन भी किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


रैली में करौली धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव, भाजपा की सांसद प्रत्याशी इंदु देवी जाटव पूर्व विधायक सुरेश मीणा, पूर्व विधायक लाखनसिंह मीणा सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला और हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया. रैली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करौली जिले में मुख्य मार्गों और चौराहों सहित अन्य स्थानों पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा.



अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण में उप वर्गीकरण तथा क्रीमी लेयर लागू करने के निर्णय के विरोध में अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से भारत बंद के आहृान के तहत विशाल रैली निकाली गई . अंबेडकर चौराहे से शुरू हुई रैली गणेश गेट , भूडारा बाजार , सब्जी मंडी , सदर बाजार , फूटा कोट, हिंडौन गेट,  गुलाब बाग होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी. जहां समिति पदाधिकारीयों द्वारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा.



रैली में बड़ी संख्या में युवा शामिल हैं.  रैली के दौरान युवा आरक्षण को लेकर दिए गए निर्णय के विरोध में नारे लगाते चल रहे थे. भारत बंद के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न इंतजामात किए गए . रैली की ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई . जबकि घुड़सवार सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता रैली के साथ रहा . इस दौरान शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों चौराहों और अन्य स्थानों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले में आरएसी और एसटीएफ की कंपनियां भी तैनात रही.



भारत बंद के आहृान के  तहत करौली में जिला कलेक्टर द्वारा सभी राजकीय, निजी विद्यालय, राजकीय व निजी कॉलेज , लाइब्रेरी व अन्य प्रतियोगी क्लासेस का अवकाश घोषित किया गया . वहीं सुरक्षा को देखते हुए जिले में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के नेट बंद करने के आदेश के तहत मोबाइल इंटरनेट सेवाए बंद रही . भारत बंद के तहत शहर के सभी बाजार बंद रहे और बाजारों मे सन्नाटा छाया रहा.