करौली: विश्व पर्यावरण दिवस स्वतंत्रता सैनानी चिरंजीलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय मे मनाया गया . इस दौरान कलेक्टर अंकित कुमार , डीएफओ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और स्काउट गाइड व बालक बालिकाए मौजूद रहे.पीरामल फाउंडेशन, वन विभाग और स्काउट-गाइड के सयुक्त तत्वाधन मे जिला मुख्यालय पर विश्व पर्यावरण दिवस पर मनाया गया. पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और उपवन संरक्षक सुमित बंसल द्वारा विद्यालय परिसर व पीजी कॉलेज में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्काउट गाइड  ने जिला कलेक्टर और जिला वन अधिकारी के समक्ष नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. अंकित सिहं ने कहा कि पर्यावरण का अर्थ सिर्फ पौधरोपण नहीं है. पर्यावरण में खनिज संपदा, जल, मिट्टी इत्यादि सभी वस्तुएं आती है. इन सभी का हमें संरक्षण करना है जिससे आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर पर्यावरण मिल सके. इस दौरान कलेक्टर और उपवन संरक्षक, करौली ने पीजी कॉलेज से स्काउट-गाइड  की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्काउट-गाइड की रैली उच्च माध्यमिक विद्यालय तक निकली गई जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया . 


विश्व पर्यावरण दिवस पर पीरामल फाउंडेशन द्वारा ‘सिर्फ एक धरा’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई . जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. बच्चों ने इस विषय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन मार कलाकृतियां बनाई. उन्होंने अपने आसपास एक पौधा लगाने का संकल्प लिया. जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके. साथ ही अपने आस-पास स्वच्छ वातावरण बनाने का संकल्प लिया.कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी अमित वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी ,वन विभाग कर्मचारी , स्काउट गाइड सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे .


Reporter- Ashish chaturvedi