Jaipur News: डिंपल मीणा हत्याकांड में CBI जांच की मांग को लेकर टावर पर चढ़े दो व्यक्ति, पुलिस ने की समझाइश
हिण्डौन करौली में डिंपल मीणा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दो व्यक्ति एमआई रोड स्थित बीएसएनएल टावर पर चढ़ गए. सिविल डिफेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा जाल फैलाया. पुलिस अधिकारी दोनों व्यक्तियों से समझाइश कर रहे हैं.
Karauli News: हिण्डौन करौली में डिंपल मीणा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दो व्यक्ति एमआई रोड स्थित बीएसएनएल टावर पर चढ़ गए. सिविल डिफेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा जाल फैलाया. पुलिस अधिकारी दोनों व्यक्तियों से समझाइश कर रहे हैं. यह घटनाक्रम हत्याकांड की जांच की मांग को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन का हिस्सा है.
हिण्डौन करौली में हुए डिम्पल मीणा हत्याकांड की जाँच मामले को लेकर दो युवक अचानक MI रोड स्थित BSNL टावर पर चढ़ गए सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन अचानक हड़कंप मच गया तुरंत पुलिस ने मामले को संभालते हुए टावर पर चढ़े दोनों युवकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों युवक अभी भी देर रात तक टावर पर चढ़े हुए हैं बता दें कि दोनों युवक BSNL टावर पर चढ़कर मामले की जाँच को CBI को सौंपने की माँग कर रहे हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक मृतका डिंपल मीणा के चाचा बताए जा रहे हैं और दूसरा युवक पास के ही गाँव का रहने वाला है फ़िलहाल पुलिस दोनों को समझाने का प्रयास कर रही है मौक़े पर फ़ायर की गाड़ियां सिविल डिफेंस की टीम भी तैनात हैं सिविल डिफेंस की टीम ने टावर के चारों ओर सुरक्षा जाल भी लगा दिया है ताकि दोनों युवकों को किसी भी तरह की की हानि न हो अब देखना होगा कि दोनों युवक कब तक टावर से उतरते है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं कहानी अभी बाक़ी है…