मौत का सफरः करौली सरमथुरा NH 23 में अनियंत्रित इनोवा ने उड़ाई दूसरी कार, एक की मौत
karauli news: दो कारो में आमने सामने की टक्कर में बुजुर्ग महिला की हुई मौत, . इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए. घायलों को करौली चिकित्सालय पहुंचाया गया. साथ ही चिकित्सालय की मोर्चरी में मृतका का शव रखवाया गया.
Karauli News: करौली-सरमथुरा मार्ग एनएच 23 स्थित बिनेगा गांव की घाटी में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित इनोवा कार ने सामने से आ रही दूसरी कार को बुरी तरह से टक्कर मार दी. दुर्घटना में कार सवार, सहित एक महिला, 2 लोग घायल हो गए. जबकि एक 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई. सभी घायलों को एक्सिडेंट के बाद करौली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया. जबकि मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः राज्यवर्धनसिंह राठौड़ बोले- अगर सोनिया गांधी ने उस समय राहुल के कान खीचें होते तो आज ये हाल नहीं होते
कैसे हुआ हादसा
करौली हॉस्पिटल के पुलिस चौकी प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि धौलपुर के मनिया गांव के रहने वाले दर्शन देवी अपनी पत्नी राम भरोसी (75 साल), अपनी बेटी ऊषा और उसके बच्चे तथा अपने बेटे किशोर के साथ कोटा जा रही थी. जैसे ही उनकी कार करौली के पास स्थित बिनेगा की घाटी में पहुंची. अचानक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने अनियंत्रित होकर उनकी कार से टकरा गई. दुर्घटना में दर्शन देवी, ऊषा और किशोर घायल हो गए. दुर्घटना के बाद सभी घायलों को करौली हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दर्शन देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल उषा और किशोर को करौली हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया. जबकि मृतका का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें..
भरतपुर में निकली विराट शोभायात्रा, मुस्लिमानों ने की पुष्प वर्षा, खिले चेहरे
Jaisalmer News: अलग अंदाज में मनाया गया रामनवमी का पर्व, महाराष्ट्र के फेमस ढोल ताशे पर सब नाचे