मुआवजा दे.. दो सरकार: अशोक माली के खेत में लगी आग,गन्ने की फसल राख, नहीं पहुंचे तहसीलदार और पटवारी?
करौली के मासलपुर क्षेत्र में एक किसान के गन्ने के खेत में अचानक आग लग जाने से करीब एक बीघा गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई. हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. गन्ने के खेत में आग लगने से किसान को लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.किसान मुआवजे की मांग कर रहा है.
karauli News: राजस्थान के करौली, मासलपुर पंचायत समिति के गांव ऊंचा गांव में किसान अशोक माली गन्ने की फसल का काम करता है. पिछले साल एक बीघा खेत में गन्ना की फसल उगाई जो इस समय बाजार में बेचने के लिए तैयार खड़ी हुई थी. बताया जा रहा है देर शाम अचानक हवा के साथ चिंगारी खेत में जा गिरी जिससे देखते ही देखते पूरा गन्ना का खेत जलकर खाक हो गया.किसान के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.
किसान का कहना है कि पिछले 1 साल से गन्ने के खेत को कड़ी मेहनत खाद बीज देकर तैयार किया. अब गर्मी के समय गन्ना बाजार में बेचने के लिए जाने को तैयार था. लेकिन खेत में आग लग जाने से सब कुछ नष्ट हो गया.
ग्रामीण लाखन सिंह कुशवाहा ने बताया कि घटना की जानकारी तहसीलदार, पटवारी सेक्रेटरी को दी गई लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उसके घर पहुंचकर दिलासा दिलाया है.
आखिर कैसे एक चिंगारी ने किसान की सालों की उम्मीदों को जलाकर राख कर दिया ये जांच का विषय है. अब पीड़ित किसान सरकार से उम्मीद लगाए बैठा है कि शायद कोई सरकारी अधिकारी आए जल चुके सपनों पर मुआवजा का मरहम लगाकर थोड़ा सा भी राहत दे जाए. क्योंकि पीड़ित किसान के पास कुछ भी नहीं बचा.
ग्रामीण पीड़ित किसान को संबल दे रहे हैं.लेकिन बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि किसान के गन्ने के खेत में आग लगने के बाद भी कोई जिम्मेदार सरकारी अधिकारी क्यों नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot: कोरोना से सुरक्षित हैं सीएम अशोक गहलोत,रिपोर्ट आई निगेटिव फिर भी सतर्क रहने की सलाह