Karauli news: करौली ब्राह्मण समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एक निजी मैरिज गार्डन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं और 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 205 छात्र-छात्राओं और राज्य व केंद्र सेवा में नवनियुक्त कार्मिकों का सम्मान किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संरक्षक और देवस्थान बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एसडी शर्मा, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, चैनपुर ब्रह्म ऋषि आश्रम के संत और महामंडलेश्वर भगवान दास बाबा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, रामगोपाल शर्मा, महेश शर्मा करौली ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मदन मोहन पचौरी सहित अन्य मौजूद रहे.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडी शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज का अतीत बहुत सुदृढ़ रहा है। ऐसे समाज को प्रधानमंत्री और भाजपा नेतृत्व द्वारा राजस्थान की कमान सौंप कर समाज को एक बार फिर स्थापित करने गौरव बढ़ाने का काम किया है. राजस्थान में भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने पर उन्होंने भाजपा नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार समाज की प्रतिभाए भी आगे बढ़कर देश निर्माण का काम करेंगी.


 जिससे ब्राह्मण समाज और देश का नाम रोशन होगा. उन्होंने समाज के लोगों से शिक्षा के साथ ही राजनीतिक रूप से सशक्त होने और सामाजिक एकजुट का संदेश दिया.


इस दौरान ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने कहा कि समाज के युवा अपनी प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट होने की अपील.


सम्मान समारोह में राज्य और केंद्र सेवा में नवनियुक्त 92 कार्मिकों, 10 वीं क्लास के 67 और 12 वीं क्लास के 46 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.


करौली ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ने कार्यक्रम में शामिल होने पर समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कवि श्रीपत शर्मा, दर्शनी लाल दर्शन, बजरंग लाल शर्मा, संयोजक पुरुषोत्तम लाल शर्मा, नवल किशोर शर्मा, श्याम सुंदर, अरविंद प्रबोध कौशिक, आशीष कांत, कान्हा व्यास, सुशील शर्मा, सुरेश शुक्ला, सत्येंद्र चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु शामिल हुए.


यह भी पढ़ें:कोरोना वैरिएंट JN.1 पर प्रशासन हुआ अलर्ट,डॉक्टर माली ने दी नर्सिंग स्टाफ को वेंटिरलेर चलाने का प्रशिक्षण