Karauli: जिले में 14 इंदिरा रसोई का मुख्यमंत्री गहलोत ने किया वर्चुअल लोकार्पण
जिले में एक साथ 14 इंदिरा रसोई का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल लोकार्पण किया. करौली में नगर परिषद सभापति रशीदा खातून, एडीएम परसराम मीणा, उपसभापति सुनील सैनी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में शुरू की गई इंदिरा रसोई का फीता काटकर शुभारंभ किया.
Karauli: कोई गरीब भूखा नहीं सोए इस मंत्र के साथ जिले में एक साथ 14 इंदिरा रसोई का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल लोकार्पण किया. करौली में नगर परिषद सभापति रशीदा खातून, एडीएम परसराम मीणा, उपसभापति सुनील सैनी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में शुरू की गई इंदिरा रसोई का फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान एडीएम, सभापति, उपसभापति और अन्य अतिथियों ने भी पहले दिन रसोई का खाना चखा और अन्य गरीब जरूरतमंदों को भी इंदिरा रसोई पहुंचकर खाना खाने के लिए प्रेरित किया.
यह भी पढे़ं- Unique Love Story: 5 बच्चों की मां मासूमों को बिलखता छोड़ शादीशुदा प्रेमी के साथ चलती बनी
करौली जिला मुख्यालय पर पहले से तीन इंदिरा रसोई संचालित है. जबकि रविवार को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से करौली जिला मुख्यालय पर 6 तथा जिले में कुल 14 इंदिरा रसोइयों का लोकार्पण किया है. इस दौरान एडीएम परशुराम मीणा ने कहा कि इंदिरा रसोई खुलने से गरीब, जरूरतमंद लोगों को पोष्टिक और भरपेट खाना उपलब्ध होगा एडीएम ने कहा कि इंदिरा रसोई खुलने से मुख्यमंत्री का "कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोए" संकल्प भी साकार होगा.
इस दौरान सभापति रशीदा खातून ने इंदिरा रसोई खोलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. जबकि उपसभापति सुनील सैनी ने कहा कि इंदिरा रसोई गरीब और जरूरतमंदों के लिए वरदान है. उन्होंने गरीब, जरूरतमंद लोगों से अपने नजदीकी इंदिरा रसोई पहुंचकर पौष्टिक तथा भरपेट खाना खाने की अपील की. कार्यक्रम से 1-2 पार्षदों को छोड़कर निर्वाचित व मनोनीत अधिकतर पार्षदों ने दूरी बनाए रखी, जो चर्चा का विषय रही.
Reporter- Ashish Chaturvedi
यह भी पढे़ं- दो भाइयों के विधवा भाभी से थे अवैध संबंध, अय्याशी के चक्कर में बड़े भाई को काट डाला
विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया
सचिन पायलट और अशोक चांदना की लड़ाई में BJP का बयान, पायलट चाहें तो पार्टी में हो...