करौली न्यूज: विधानसभा चुनाव 2023 में रविवार को मतगणना के बाद परिणाम जारी हो गए. जिले में दो सीटों पर भाजपा और दो सीटों पर कांग्रेस विजय रही. जिले में सबसे बड़ी हार सपोटरा से कांग्रेस प्रत्याशी और पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा की रही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रमेश मीणा को 43834 से अधिक मतों से हार का सामना करना पड़ा. इसी प्रकार करौली में भाजपा के दर्शन सिंह गुर्जर ने वर्तमान बसपा से विधायक और बाद में कांग्रेस में शामिल होने वाले लाखन सिंह मीना को 2183 मतों से हराया. हिंडौन सिटी विधानसभा में कांग्रेस की अनीता जाटव तथा टोडाभीम से कांग्रेस के ही घनश्याम महर विजय हुए है. 


सपोटरा में कांग्रेस प्रत्याशी रमेश मीणा को 67551, भाजपा प्रत्याशी हंसराज मीणा को 111385 तथा बसपा के विजय कुमार को 11304 मत मिले. इस प्रकार भाजपा के हंसराज मीणा 43834 मत से जीते है.


करौली विधानसभा में 2013 में कांग्रेस से विधायक रहे और 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी रहे दर्शन सिंह गुर्जर भाजपा से जीत कर विधायक बने. भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह गुर्जर को 89666 मत मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी लाखन सिंह मीणा को 87483 मत मिले हैं. दर्शन सिंह 2183 मत विजय रहे. हालांकि जीत का अंतर कम होने के कारण डाक मत की गिनती के बाद परिणाम घोषित हुआ है.


इसी प्रकार हिंडौन विधानसभा सीट से कांग्रेस की अनीता जाटव ने भाजपा की राजकुमारी जाटव को हराया है. कांग्रेस की अनीता जाटव को 90535, भाजपा की राजकुमारी जाटव को 52602 तथा बसपा के बृजेश जाटव को 29702 मत मिले है. अनीता जाटव 37933 मतों से जीती है.


टोडाभीम विधानसभा से कांग्रेस के घनश्याम महर को 95747, भाजपा के रामनिवास मीणा को 67983 मत मिले हैं. कांग्रेस के घनश्याम महर 27764 मतों से जीत कर विधायक चुने गए.


ये भी पढ़ें-


Jhunjhunu Chunav Result: झुंझुनूं की इस सीट पर पहली बार खिला कमल, तीन दशक बाद बृजेंद्र ओला ने भी तोड़ा मिथक


Jaipur Chunav Result: जयपुर की 19 में से 12 सीट पर भाजपा का कब्जा, इन सीटों पर जनता ने दिया हाथ को साथ