Karauli News: मासलपुर पुलिस ने वृद्ध की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Karauli News: राजस्थान के करौली में मासलपुर थाना पुलिस ने वृद्ध की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Karauli News: मासलपुर थाना पुलिस ने बरवाना गांव में वृद्ध की हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर झगड़े के दौरान लाठी डंडों और पत्थर मार कर हत्या का आरोप है. पुलिस ने आरोपी राजेंद्र सिंह, संतोंकी और रामवीर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
मासलपुर थाना अधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय व एएसपी गुमनाराम के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत मासलपुर थाना पुलिस ने बरवाना गांव में वृद्ध की पत्थर और लाठी डंडों से मारकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः न्यू ईयर पर मनमोहक रूप में सजेंगे खाटू श्याम बाबा, दिल्ली-कोलकाता से आएंगे फूल
पुलिस ने राजेंद्र सिंह उर्फ काडू पुत्र भैरो सिंह उम्र 29 साल, संतोंकी पुत्र चंदन सिंह उम्र 65 साल व रामवीर पुत्र संतोंकी उम्र 37 साल निवासी बरवाना थाना मासलपुर को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने बताया कि 16 दिसंबर को बरवाना गांव निवासी जनक सिंह पुत्र रतीराम गुर्जर ने थाने पर मामला दर्ज कराया था. एफआईआर में बताया कि 14 दिसंबर करीब 6:30 बजे संतोंकी पुत्र चंदन , रामवीर पुत्र संतोंकी सहित अन्य एक राय होकर लाठी डंडे व पत्थर लेकर पुरानी रंजिश के चलते घर पहुंचे. आरोपियों ने परिवार जनों के साथ मारपीट की.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में छाया कोहरा, इन जिलों में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली सर्दी
इस दौरान उसके पिता रतीराम झगड़े की आवाज सुनकर बाहर पहुंचे तो आरोपियों ने डंडा व पत्थर से हमला कर दिया. हमले में घायल वृद्ध को उपचार के लिए हिंडौन चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया. इलाज के दौरान जयपुर में वृद्ध की 27 दिसंबर को मौत हो गई. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.