Karauli News : राजस्थान के करौली-गंगापुर मार्ग पर एनएच 23 पर हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में पहुंचाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया. जबकि घायल का करौली हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. कुड़गांव थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुड़गांव थाना एएसआई हरकेश ने बताया कि रोहिताश पुत्र अमृत बैरवा उम्र 25 साल निवासी सेमरदा मोटरसाइकिल से रजनीश पुत्र कांजी उम्र 18 साल निवासी थूमा के साथ मजदूरी के बाद गुरुवार रात गंगापुर के टोकसी की ओर जा रहा था. 


जयपुर में हुई टीटी खिलाड़ी की मौत पर हंगामा, सागवाड़ा SDM ऑफिस में शव के साथ धरने पर परिजन


इस दौरान सलेमपुर चौकी के पास सड़क पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. दुर्घटना में रजनेश और रोहिताश गंभीर घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए करौली हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद रोहिताश को मृत घोषित कर दिया. मृतक का शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया, जबकि घायल रजनेश को उपचार के लिए भर्ती कराया. एएसआई ने बताया की अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.


मृतक के पिता अमृत बैरवा ने बताया की उनका पुत्र मजदूरी का काम करता था. मृतक के 3 वर्ष का एक पुत्र है. मृतक इकलौता भाई था और चार बहनें हैं. सभी बहनों की शादी हो गई है. मृतक ने मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट नहीं पहन रखा था. कुड़गाव थाना पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश मैं जुटी है.


रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी 


Rajasthan Weather Latest News : राजस्थान में 15 सालों में पहली बार दिसंबर में ही पारा जीरो के पार, 5 दिसंबर से हाड़ कंपा देगी सर्दी