Karauli: भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह गुर्जर नेशुभ मुहूर्त किया नामांकन , काग्रेस पर साधा निशाना
Karauli news: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन करौली से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह गुर्जर सहित कई प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह शुभ मुहूर्त के अनुसार सुबह 10:42 पर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंच गए.
Karauli news: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन करौली से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह गुर्जर सहित कई प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह शुभ मुहूर्त के अनुसार सुबह 10:42 पर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंच गए. 11 बजे करौली रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में सबसे पहले नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पूर्व विधायक रोहिणी देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, बार एसोसिएशन अध्यक्ष जयेंद्र सिंह, शहर मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, सहित अन्य भाजपाइयों की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया.
निर्दलीय धूप सिंह, आप प्रत्याशी हिना वेग ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है. प्रत्याशियों को रिटर्निग आफिसर ने आदर्श आचार संहिता का पालन करने की शपथ दिलाई.
नामांकन के बाद निकाली रैली
नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा. भाजपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन के बाद स्टेडियम के पास से रैली निकाली गई. रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रैली के रूप में समर्थकों और भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ दर्शन सिंह गुर्जर वृंदावन मैरिज गार्डन पहुंचे. जहां एक जनसभा को संबोधित किया गया.
जनसभा को किया संबोधित
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी और भाजपा पदाधिकारी व वक्ताओं ने आमजन से समर्थन की अपील की. इस दौरान वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक पर भी जमकर हमला बोला. वक्ताओं ने स्थानीय विधायक से शहर के साथ सौतेला व्यवहार करने, तुष्टिकरण को बढ़ावा देने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वक्ताओं ने अपने संबोधन में राजस्थान में पेपर लीक, सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप लगाते हुए लचर कानून व्यवस्था को लेकर भी कांग्रेस सरकार को घेरा है.
इसे भी पढ़ें: गहलोत ने भरा नामांकन, पत्नी और बेटा रहे साथ मौजूद, खड़गे करेंगे समर्थन में सभा