karauli news: वन कर्मियों से मारपीट और लूटपाट के मामले में करीब 15 साल से फरार चल रहे, आरोपी को मासलपुर थाना पुलिस ने बिरहटा मोड़ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, गिरफ्तार आरोपी बनवारी गुर्जर निवासी नादानपुर धौलपुर है. आरोपी के सभी साथियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 मासलपुर थाना अधिकारी चंचल शर्मा ने बताया कि एसपी सुमित मेहरडा के निर्देशन में जिले में अपराधियों की धर पकड़ और फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है.


 बिरहटा मोड मासलपुर से गिरफ्तार किया


मासलपुर थाना पुलिस ने मफरूर आरोपी बनवारी पुत्र हरिचरन गुर्जर उम्र 50 साल निवासी खो का पुरा थाना नादनपुर जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर बिरहटा मोड मासलपुर से गिरफ्तार किया है.


आरोपी ने 18 जुलाई 2008 को अपने 5-6 हथियारबंद साथियों के साथ मिलकर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ भोजपुर के जंगलों में मारपीट की और रुपए लूट कर ले गये थे. मामले में आरोपियों के सभी साथियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है, आरोपी की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल गजराज सिंह और परमजीत सिंह की विशेष भूमिका रही. थानाधिकारी के साथ कांस्टेबल राजेश कुमार विक्रम सिंह, रविन्द्र सिंह, प्रदीप, जगदीश आदि मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- Ajmer Breaking news: अजमेर से बड़ी खबर,आतंकी अब्दुल करीम टुंडा हुआ बरी,अब सुप्रीम कोर्ट में की जाएगी अपील