Karauli: जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में रंगोत्सव के दौरान हुई अलग-अलग सड़क तथा अन्य दुर्घटनाओं में 40 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां 11 लोगों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. जबकि शेष अन्य को उपचार के बाद घर भेज दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करौली हॉस्पिटल चौकी प्रभारी राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि सायपुर निवासी पारस चतुर्वेदी पुत्र सुरेश चतुर्वेदी उम्र 44 साल का पुत्र मातृ शिशु इकाई मंडरायल रोड हॉस्पिटल में भर्ती है. पुत्र को रक्त की आवश्यकता थी. जिसके लिए वो नए हॉस्पिटल जा रहा था. इस दौरान तीन बड़ के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर सवार युवक टक्कर मार के फरार हो गए. दुर्घटना के बाद घायल को उपचार के लिए करौली हॉस्पिटल भर्ती कराया है, जहां उपचार जारी है.


इसी प्रकार पुनीत पुत्र जितेंद्र 5 साल, निवासी कैमला घर की छत पर खेल रहा था. इस दौरान एक गुब्बारे को पकड़ने के प्रयास में गिरकर चोटिल हो गया. घायल को उपचार के लिए करौली हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.


इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में विष्णु पुत्र कचोरी उम्र 25 साल निवासी हिंडौन, राजू पुत्र रामू उम्र 25 साल निवासी करौली, प्रकाश पुत्र सुरेश उम्र 45 साल निवासी करौली, अभय प्रताप पुत्र राजवीर उम्र 21 साल निवासी मंडिली, रोहित पुत्र पूरन उम्र 23 साल निवासी मांची डंगरिया, विक्रांति उम्र 29 साल निवासी करौली, जनक सिंह पुत्र जहीर सिंह उम्र 55 साल निवासी मैंगरी, मनीष पुत्र पूरण उम्र 16 साल निवासी अटा, नाहर सिंह पुत्र मांगी उम्र 25 साल निवासी सकलूपुरा अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो गए. सभी घायलों का करौली हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.  जबकि करीब 29 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया.