Manmohan Singh की मौत से दुखी हुए ओवैसी, बोले मुसलमानों के लिए किया था ऐसा काम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2576727

Manmohan Singh की मौत से दुखी हुए ओवैसी, बोले मुसलमानों के लिए किया था ऐसा काम

Manmohan Singh death news: मनमोहन सिंह के इंतेकाल पर एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी ने शोक का इजहार किया है. इस दौरा उन्होंने कहा कि आज देश ने अपने सपूत को खो दिया है.

Manmohan Singh की मौत से दुखी हुए ओवैसी, बोले मुसलमानों के लिए किया था ऐसा काम

Manmohan Singh death news: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मनमोहन सिंह को खिराजे अकीदत पेश की है और कहा है कि वह उनकी मौत से दुख में हैं. एएनएआई को दिए गए इंटरव्यू में ओवैसी ने कहा कि तमाम मुल्क जो आज गम में है मैं उसमें शामिल हूं.

मनमोहन सिंह ने मुसलमानों के लिए किया काम

असदुद्दीन ओवैसे ने न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कहा,"मैं अपनी और मेरी पार्टी की जानिब से साबिक पीएम मनमोहन सिंह को खिराजे अकीदत पेश करता हूं. यह बात सच है कि मनमोहन सिंह पार्टीशन के एक रेफ्यूजी थे. इसके बाद वह अपनी ज़ाती महनत से तरक्की करते गए."

मुसलमानों को अपलिफ्ट करने की कोशिश

ओवैसी ने आगे कहा कि वह आरबीआई के गर्वनर बने और फिर भारत के फाइनेंस और 2004 में वह इस मुल्क के प्रधानमंत्री बने. वह भारत के इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपने कार्यकाल में मार्जेनेलाइज कम्यूनिटी खास तौर पर मुसलमानों को अपलिफ्ट करने की कोशिश की.

मुल्क ने खोया है सपूत

असदुद्दीन कहते हैं कि उनके इंतेकाल से हमारे वतन-ए-अजीज ने एक अपने खास सपूत को खोया है. तमाम मुल्क जो आज गम में है, मैं उसमें शामिल हूं. बता दें, मनमोहन सिंह का इंतेकाल बीती रात को हुआ है. वह दिल्ली के एम्स में भर्ती थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

उनके इंतेकाल के बाद भारत में सात दिनों के शोक का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और सालों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे.

Trending news