Karauli News: करौली के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के गांव लपावली में सोमवार को ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए, राजस्थान सरकार द्वारा बनाए गए नवसृजित गंगापुर जिले में लपावली गांव को मिलाने का विरोध जता रहे हैं,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले को लेकर ग्रामीण लपावली गांव को गंगापुर में नहीं मिलाकर यथावत करौली में रखने की मांग कर रहे हैं. सूचना पर बालघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची है, और ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं.


लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं, प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों से समझाइश का दौर जारी है. वहीं, मौके पर महिला पुरुष युवाओं की काफी भीड़ एकत्रित हो गई है.


खास बातें
लापावली गांव में टंकी पर चढ़े ग्रामीण
लपावली को गंगापुर जिले में शामिल करने का जता रहे विरोध
लपावली को यथावत करौली जिले में रखने की मांग
सूचना पर बालघाट सहित कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर
ग्रामीणों से समझाइश के कर रही प्रयास
टोडाभीम के लपावली और कटारा गांव का है मामला


ये भी पढ़ें- राजस्थान का वो शिव मंदिर जहां बाल श्रीकृष्ण का हुआ था मुंडन, मानें जाते हैं राजपूतों के कुलदेवता