Karauli News: मदन मोहन जी मंदिर में मनाया गया राधारानी का जन्मोत्सव, भक्तों में दिखी खुशी की लहर
Karauli News: राधा अष्टमी पर आराध्य देव श्रीमदन मोहन जी के मंदिर में बंसी वाले के जयकारों और तोपों की सलामी के बीच राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया गया. पंच गव्य और जड़ी बूटियों से निर्मित सर्व औषधियों से राधा रानी ललिता सखी का अभिषेक हुआ.
Karauli News: राधा अष्टमी पर आराध्य देव श्रीमदन मोहन जी के मंदिर में बंसी वाले के जयकारों और तोपों की सलामी के बीच राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया गया. पंच गव्य और जड़ी बूटियों से निर्मित सर्व औषधियों से राधा रानी ललिता सखी का अभिषेक हुआ. अभिषेक के बाद पूजा अर्चना के साथ आकर्षक पोशाक धारण कराई गई. आरती के दौरान राधा रानी के जयकारे गूंजते रहे. राधा अष्टमी पर राधारानी और ललिता सखी के विग्रहो का पंच गव्य और जड़ी बूटियों से निर्मित सर्व औषधियों से अभिषेक किया गया.
मंत्रोच्चारण के साथ हुआ अभिषेक
पंडित विष्णु कटारा ने मंत्रोच्चारण के साथ राधा रानी ललिता सखी का अभिषेक कराया. मंदिर पुजारी अनूप चक्रवर्ती के सानिध्य में किशोर चक्रवर्ती, मनोज गोस्वामी और बंकिम चटर्जी ने राधा रानी का विधि विधान से अभिषेक किया. साथ ही श्रृंगार कर राधा रानी और ललिता सखी को आकर्षक पोशाक धारण कराई गई. अभिषेक के बाद राधा रानी की विशेष आरती की गई.
श्रद्धालुओं ने किया भजन पर नृत्य
राधा अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने राधा मदन मोहन जी के दरबार में धोक लगाकर शांति खुशहाली की मनौती मागी. श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य किया और बधाई गीत गाए. राधा अष्टमी के अवसर पर करौली के दर्जनों राधा कृष्ण मंदिरों में भी राधा-अष्टमी धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ ही विशेष सजावट की गई और बधाई गीत गाए. शहर में भक्तिमय माहौल और बृज संस्कृति के चलते करौली को लघु वृंदावन कहा जाता है.
ये भी पढ़ेंः Kota Crime News: बड़े भाई के नाम पर धब्बा निकला कमल गुर्जर! छोटे भाई को उतारा मौत...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!