Karauli News: सिर के ऊपर गिरा `मौत का पत्थर` करौली में ऊंट गाड़ी के नीचे दबा चालक
Karauli News: राजस्थान के करौली (Karauli News) के कैला देवी मार्ग स्थित कल्याणी पदेवा क्षेत्र में एक खदान पर ऊंट गाड़ी में पत्थर लदान कर निकलते समय हुई दुर्घटना में चालक की मौत हो गई. मृतक का शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया.मृतक मंडावरा गांव निवासी सत्यनारायण राणा है.
Karauli News: राजस्थान के करौली (Karauli News) हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि सत्यनारायण राणा पुत्र हरि चरण राणा उम्र 40 साल निवासी मंडावरा थाना कुड़गांव कैलादेवी मार्ग स्थित कल्याणी पदेवा क्षेत्र स्थित खदान से ऊंट गाड़ी में पत्थर लेने गया था.ऊंट गाड़ी में पत्थर भरकर खदान से निकलते समय ऊंट गाड़ी का अगला हिस्सा टूट गया.जिससे चालक सत्यनारायण के ऊपर ऊंट गाड़ी में भरे पत्थर गिर गए.
करौली हॉस्पिटल पहुंचाया
ऊंट गाड़ी में भरे पत्थर सतनारायण के सिर के ऊपर गिरने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया.करौली के खदान में आसपास काम कर रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे युवक को बाहर निकाला और करौली हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद ऊंट गाड़ी चालक को मृत घोषित कर दिया.करौली हॉस्पिटल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के एक पुत्र और 3 पुत्री हैं, मृतक ऊंट गाड़ी से पत्थर ढोने का काम करता था.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
करौली (Karauli News) के खदान पर काम करने वाले साथी मजदूर ने बताया कि सत्यनारायण ऊंट गाड़ी में पत्थर लादने के बाद ऊंट को गाड़ी से जोड़ रहा था. इस दौरान ऊंट गाड़ी का अगला हिस्सा टूट गया और उस में रखे पत्थर चालक के ऊपर गिर गए.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के जोधपुर में सम्राट मिहिर भोज के नाम से हटाया गुर्जर, गुर्जर समाज में गुस्सा