Karauli  news: राजस्थान के करौली जिले में राष्ट्रीयक्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी क्लीनिक में कार्यरत कार्मिक दो दिवसीय सामूहिक कार्य बहिष्कार पर है. कार्मिक कार्य बहिष्कार कर सरकार द्वारा क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में कार्यरत कार्मिकों को संविदा सेवा नियम में शामिल नहीं करने का विरोध कर रहे हैं. कार्य बहिष्कार कर कार्मिकों ने उन्हें भी संविदा सेवा नियमों में शामिल करने की मांग की है. कार्मिकों ने मांग को लेकर मुख्यमंत्री और एनएचएम निदेशक के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संविदा कार्मिक केशव शर्मा ने बताया राजस्थान सरकार द्वारा संविदा कार्मिकों को नियमित करने के लिए संविदा सेवा नियम 2022 बनाए गए है. जिसमें राजस्थान के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिकों को सम्मिलित कर उनके नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं. परन्तु एनएचएम के अन्तर्गत संचालित सबसे बड़े कार्यक्रम राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन में कार्यरत संविदा कार्मिकों को आज तक संविदा सेवा नियम 2022 में सम्मिलित नहीं किया गया है.


यह भी पढ़े- Trending Quiz : भारत के किस जिले की सीमाएं 4 राज्यों से लगती हैं?


इस संबंध में मिशन निदेशक (एनएचएम) एवं अति० मिशन निदेशक (एनएचएम) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान, जयपुर को भी कई बार मामले से अवगत करवा दिया. लेकिन उनके द्वारा भी सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है. आश्वासन के अलावा कोई भी कार्यवाही आज तक अमल में नहीं लाई गई है.


यह भी पढ़े- Ganesh Chaturthi 2023: सिंजारे पर प्रथम पूज्य के हाथों में लगाई मेंहदी, मोती डूंगरी गणेश मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब


कार्मिकों को संविदा सेवा नियम में शामिल नहीं करने के विरोध में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एन.टी.ई.पी.) यूनियन के आह्वान पर एम.टी.ई.पी. के. अधीन कार्यरत समस्त संविदा कार्मिकों ने दो दिन कार्य बहिष्कार किया है. मांग पूरी नहीं होने पर कार्मिकों दो दिवसीय कार्य बहिष्कार के बाद बुधवार से अनिश्चितकालीन अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है.