karauli News: सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर आदर्श विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर में पथ संचलन निकाला गया. पथ संचलन को रामस्नेही कीर्तिराम उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर से विद्या भारती जयपुर प्रान्त के सहमंत्री केसर सिंह नरुका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सुभाष चंद्र बोस एवं महारानी लक्ष्मीबाई की सजीव झांकी बनाई गई और घोष की धुन पर कदमताल मिलाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामसनेही कीर्ति राम उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर एवं दांखा देवी बालिका माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ने बताया कि पथ संचलन का प्रारंभ विद्या भारती जयपुर प्रांत के सह मंत्री केसर सिंह नरूका द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान पथ संचलन में रामस्नेही कीर्ति राम उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर एवं दांखा देवी बालिका माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया. पथ संचलन के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सुभाष चंद्र बोस एवं महारानी लक्ष्मीबाई की सजीव झांकी बनाई गई एवं झांकियों के साथ घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन मे भाग लिया.


ये भी पढ़ें- राजस्थान: बेरोजगारों ने बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा का घेराव किया, 21 सूत्रीय मांग को लेकर हल्ला बोला


पथ संचलन कलेक्ट्री चौराहा, न्यू ट्रक यूनियन, होली खिड़कियां, जिला चौक, भूड़ारा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, वजीरपुर गेट होते हुए वापस विद्यालय पहुंचा. पथ संचलन के दौरान शहर के विभिन्न बाजारों में सर्व समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया. पथ संचलन के समापन पर रामस्नेही कीर्ति राम उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर परिसर में सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्या भारती जयपुर प्रान्त के सहमंत्री केसर सिंह नरूका द्वारा सुभाष चंद्र बोस से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया साथ ही छात्र-छात्राओं से उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया.