Hindaun: सूरौठ के गांव पाली में ब्राह्मण मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें चौबीसा ब्राह्मण समाज, महू 28सा ब्राह्मण समाज, श्री महावीरजी परिक्षेत्र ब्राह्मण समाज, विप्र फाउंडेशन जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद पदाधिकारियों सहित भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली जिले के ब्राह्मण बंधुओं ने भाग लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत हरेंद्रानंद सरस्वती ध्रुव घटा वाले रहे. कार्यक्रम संयोजक विप्र फाउंडेशन के महू चैप्टर अध्यक्ष गांव पाली निवासी रामअवतार चतुर्वेदी के निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर की गई है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संत हरिंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि प्रत्येक इंसान को निष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ त्याग की भावना से कार्य करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान में बढ़ते कोरोना के बीच स्वाइन फ्लू एक्टिव, राजस्थान के यह मंत्री हुए पॉजिटिव


साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी विप्र बंधुओं से कहा कि वह अपने बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा दिलवाए. साथ ही स्वयं और अपने बच्चों को दुर व्यसनों से बचाएं. इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने समाज एकता पर जोर देते हुए समाज उत्थान पर चर्चा की है. कार्यक्रम आयोजक रामअवतार चतुर्वेदी, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, राधेश्याम चतुर्वेदी, कैलाश चतुर्वेदी आदि ने कार्यक्रम में पधारे सभी विप्र बंधुओं का दुपट्टा पहनाकर और भगवान परशुराम की तस्वीर भेंट कर स्वागत सम्मान किया है. 


कार्यक्रम में चौबीसा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष महेश शर्मा, महू अटठाईसा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र चतुर्वेदी लहचौडा वाले, हिंडौन तहसील ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सुरेंद्र तिवारी महू, चौबीसा ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास शर्मा, पूर्व महामंत्री ओमप्रकाश पाराशर भुकरावली, देवकीनंदन शास्त्री जटवाड़ा, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला संरक्षक भागीरथ शर्मा हुक्मीखेड़ा, भरोसी सरपंच महू, ओम प्रकाश शर्मा, राधेश्याम शर्मा पाली, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, त्रिभुवन शर्मा मौजूद रहे. 


इसके साथ ही बबली चतुर्वेदी हिंडौन सिटी, विप्र फाउंडेशन के सूरौठ चैप्टर अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के सूरौठ तहसील अध्यक्ष और चौबीसा ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवारी, ललित शर्मा भुकराबली, मगन शर्मा, गुड्डू चतुर्वेदी, रमन शर्मा सौमली, रमेश शर्मा सिकंदरपुर, केदार शर्मा नांगल, शिवचरण लाल शर्मा बयाना, पुरुषोत्तम शर्मा पुरावाई खेड़ा, राम रूप शर्मा वैदपुरा, राधेश्याम सीलोती, सत्यनारायण, देवेंद्र मोहचा, हरदयाल सीतापुर सहित काफी संख्या में विप्र बंधु मौजूद रहे. मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक रमन कटारा सौमली वालों ने किया है.


Reporter: Ashish Chaturvedi


करौली की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


Weather Update: राजस्थान में मानसून की बेरुखी, जानें अगले 24 घंटों में मौसम का हाल


रंजीता कोली मेरी छोटी बहन, लेकिन बचपना छोड़े सांसद, क्यों बिना बताए रात को रुट चेंज किया - विश्वेंद्र सिंह


Aaj Ka Rashifal : आज मंगलवार को तुला को प्रमोशन चाहिए तो बॉस को करें खुश, सिंह को मिलेगी खुशखबरी