Photos: हिण्डौन में नहीं सुधार पा रहे बाढ़ के हालात, लगातार हो रही बारिश से बढ़ रही मुसीबत
Karauli News: हिण्डौन शहर में बने बाढ़ के हालात तीसरे दिन भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार हो रही बारिश ने लोगों के साथ प्रशासन की मुसीबतें भी बढ़ा दी हैं. लगातार बारिश के कारण जलस्तर कम नहीं हो रहा है. वहीं दूसरी ओर लोगों तक पहुंचने वाली मदद में भी परेशानी आ रही है. सोमवार को तीसरे दिन सुबह से ही बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण कॉलोनी एवं बाजारों में जल स्तर और अधिक बढ़ने लगा है. हालांकि प्रशासन की ओर से जल निकासी के प्रबंध किए जा रहे हैं लेकिन वह नाकाफी साबित होते दिखाई दे रहे हैं.
पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बंद
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं आईजी राहुल प्रकाश भी हिण्डौन में डेरा डालकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. प्रशासन के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, स्वयंसेवी संगठन एवं सामाजिक संगठन द्वारा बाबाढ़ के पानी में फंसे लोगों तक भोजन, पानी, दूध आदि पहुंचने के प्रयास किया जा रहे हैं. बाढ़ से प्रभावित लोगों की पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण परेशानी और अधिक बढ़ गई है. मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण पूरी तरह मदद के लिए सूचना भी नहीं दे पा रहे हैं. प्रशासन और सामाजिक संगठनों के द्वारा ट्रैक्टर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. कई इलाकों में लोग भोजन दूध पानी दवाई जैसी आवश्यक जरूरतमंद चीजों के लिए तरस रहे हैं.
बाजारों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया
उल्लेखनीय है कि हिंडौन के बीचों-बीच से होकर निकल रहे गंदे नाले में कचरा भरा होने के कारण जल निकासी नहीं हो पा रही. शनिवार को सुबह शुरू हुई मूसलाधार बारिश से बाजारों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया. समीप के एक गांव के बांध की पाल टूटने के कारण पूरा पानी शहर की कॉलोनी में बाजारों की ओर आ गया, जिससे जल भराव और अधिक हो गया. जल भराव के कारण दो दिन तक लोग पूरी तरह परेशान रहे.
लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश
इसके बाद संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा आईजी राहुल प्रकाश रविवार को हिंडौन पहुंचे तथा पानी निकासी के प्रयासों में और अधिक तेजी तेजी लाने तथा लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए. जिसके बाद रविवार रात्रि को बारिश थमने के बाद पानी निकासी के प्रयास तेज किए गए जिससे जलस्तर कम भी हुआ. लेकिन सोमवार को सुबह से ही लगातार चल रहे बारिश के दौर के कारण फिर से जल भराव की स्थिति बन गई. शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश के कारण जल भराव की सूचना मिल रही है.
पानी भरने के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान
बारिश के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्राचीन एवं कच्चे मकान रह गए हैं. जिससे लोगों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहरी क्षेत्र में बाढ़ में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन ने आधा दर्जन से अधिक स्थानों को चिन्हित किया है जहां जरूरतमंद लोगों को ठहरने एवं भोजन पानी के प्रबंध किए गए हैं. इसके अलावा पिछले तीन दिन से हो रहे जल भराव के कारण कई लोग अपने घरों से निकलकर रिश्तेदारों के यहां शरण लेने के लिए मजबूर हैं. हिंडौन के कई बाजारों की सैकड़ो दुकानों में कई फीट तक पानी भरने के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.