टोडाभीम: सीनियर विद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण, सुरक्षा की सौंपी जिम्मेदारी
टोडाभीम कस्बे के बालाजी रोड़ पर स्थित राजकीय सीनियर विद्यालय परिसर में प्राधानाचार्य शिवशंकर प्रजापत के द्वारा विद्यालय में पौधारोपण किया गया.
Todabhim: राजस्थान के टोडाभीम कस्बे के बालाजी रोड़ पर स्थित राजकीय सीनियर विद्यालय परिसर में प्राधानाचार्य शिवशंकर प्रजापत के द्वारा विद्यालय में पौधारोपण किया गया. उन्होंने कहा कि दूषित वातावरण से मुक्ति पाने के लिए पौधारोपण ही एक मात्र उपाय है. क्षेत्र मानव द्वारा की जा रही पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई ने मानव जीवन को खतरे में डाल दिया है और तरह-तरह की बीमारियों को जन्म दे दिया है.
यह भी पढे़ं- सपोटरा विधायक द्वारा राजपूत समाज पर की गई अमर्यादित टिप्पणी, विरोध में सौंपा SDM को ज्ञापन
वृक्षों की महत्वता को बताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रजापत ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण के लिए पेड़ लगाना अत्यंत जरूरी हो गया है. पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष वृक्षारोपण कर उनका संरक्षण करने के लिए विद्यालय परिवार को जिम्मेदारी लेनी होगी और वह संकल्प लेकर पेड़ों को समय से पानी देकर उनकी आवारा जानवरों से उनकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया. विद्यालय के प्राधानाचार्य ने विद्यालय के समस्त कर्मचारियों और ग्रामीणों से वृक्षारोपण करने की मार्मिक अपील की गई.
वृक्षारोपण के दौरान प्रधानाचार्य के साथ स्कूल के अन्य अध्यापक और ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने विद्यालय परिसर सहित अन्य स्थानों पर पौधारोपण किया और लोगों को भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने के प्रति जागरूक किया. उन्होंने ग्रामीणों से अपने क्षेत्र में मानसून के दौरान अधिक से अधिक पौधे और वृक्ष लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा भी क्षेत्र में पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में वह भी इस में सक्रिय भूमिका निभाए और अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे और वृक्ष लगाएं.
साथ ही लगाए गए पौधों की सारसंभाल की जिम्मेदारी भी तय करें, जिससे कि पौधे वृक्ष बन सके. इस दौरान ग्रामीणों ने भी अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल का संकल्प लिया. इस अवसर पर कैलाश चन्द मीना पुस्तकालय अध्यक्ष और युथ एवम इको क्लब प्रभारी, बनवारी लाल, मान सिंह, मुरलीधर माली, भरतलाल।मीना, दिलीप कुमार, नरेश कुमार सैन और समस्त स्टाफ द्वारा सहयोग दिया गया.
Reporter: Ashish Chaturvedi