सपोटरा: नारौली डांग में DC कृषि कनेक्शन को अन्य काश्तकार के नलकूप पर किया स्थापित
निगम के इंजीनियरों और कर्मचारियों द्वारा एक काश्तकार से सांठगांठ कर उसके डीसी कनेक्शन को उपयोग और उपभोग करने के लिए गैरकानूनी ढंग से केबिल खींचकर और ट्रांसफार्मर स्थापित कर फर्जी तरीके से कनेक्शन चालू कर दिया गया. इसका बिजली का बिल निरंतर रूप से निगम से जारी किया जा रहा है.
Sapotra: जयपुर विद्युत वितरण निगम की उदासीनता से ग्राम पंचायत नारौली डांग में 14 वर्ष पूर्व एक काश्तकार के डीसी कृषि कनेक्शन को मिलीभगत कर अन्य वाजिब काश्तकार को बदस्तूर जारी होने का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी शिकायत काश्तकार ने लोकायुक्त सचिवालय से की है.
पीड़ित सुक्या माली पुत्र रामनाथ माली ने बताया कि तीन दशक पूर्व उसने बिजली निगम से कस्बे के सोतड़ा के ऊपर गोलावाले कुंए पर कृषि कनेक्शन खाता संख्या 24010018 अपनी खातेदारी जमीन में लिया था लेकिन कुंए में पानी सूखने के कारण 20 सितंबर 2008 को कृषि बिजली कनेक्शन का कोई उपयोग नही होने के कारण डीसी करवाकर निगम से डीसी की रसीद प्राप्त कर ली गई.
यह भी पढे़ं- किसी भी पति को पत्नी को कभी नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें, जीवनभर उठाएगी इसका फायदा
निगम के इंजीनियरों और कर्मचारियों द्वारा एक काश्तकार से सांठगांठ कर उसके डीसी कनेक्शन को उपयोग और उपभोग करने के लिए गैरकानूनी ढंग से केबिल खींचकर और ट्रांसफार्मर स्थापित कर फर्जी तरीके से कनेक्शन चालू कर दिया गया. इसका बिजली का बिल निरंतर रूप से निगम से जारी किया जा रहा है.
पीड़ित काश्तकार को सूचना का अधिकार के तहत निगम द्वारा रिकोर्ड जर्जर अवस्था में होने के कारण उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर करते हुए पुराने खाते के विपरीत नवीन खाता संख्या 24060030 बताकर इतिश्री कर लिया. दूसरी ओर 25 अप्रैल 2022 के बिजली के बिल की कॉपी उपलब्ध कराकर डीसी कनेक्शन पर फर्जी कृषि कनेक्शन की जानकारी नही दी गई. वहीं, निगम ने फर्जी कृषि कनेक्शन के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं बताकर काश्तकार को बिजली बिल की राशि बकाया नही होने से अवगत कराकर पल्ला झाड़ लिया गया. इधर, बिजली निगम के इंजीनियर जांच कराकर कार्यवाही करने की बहानेबाजी कर रहे हैं, जिसकी शिकायत काश्तकार ने लोकायुक्त सचिवालय से की है.
Reporter- Ashish Chaturvedi
करौली की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें
यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल
यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के