टोडाभीम में अधीनस्थ कर्मचारी संघ ने की पद बढ़ाने की मांग, मंत्री को सौंपा ज्ञापन
करौली के टोडाभीम विधानसभा में राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के कर्मचारियों ने नवसृजित पंचायत समितियों में ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों के गठन एवं उसमें विभिन्न सवंर्गों के पदों के सृजन की मांग की है.
Todabhim: करौली के टोडाभीम विधानसभा में राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के कर्मचारियों ने नवसृजित पंचायत समितियों में ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों के गठन एवं उसमें विभिन्न सवंर्गों के पदों के सृजन की मांग की है. इस मांग को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपा है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी की बैठक के दौरान हमला,ओम माथुर बोले- कांग्रेस ने दिखाया अपना चरित्र
ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने बताया कि, मुख्यमंत्री के जरिए नवसृजित 57 पंचायत समितियो में ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों के गठन एवं उसमें विभिन्न संवर्गो के 285 पदों के सृजन की मंजूरी दी थी . परंतु वित्त विभाग अभी तक नवसृर्जित पंचायत समितियो में ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों के गठन एवं उसमें सृजित किये गए, 285 पदों की शीघ्र भर्ती नहीं देने के कारण उक्त प्रकरण वित्त विभाग में लंम्बित है.
इस बारे में कर्मचारी संघ ने बताया की, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग छोटा विभाग है. इससे अधिकारियों और कर्मचारियों की स्ट्रेंथ भी बहुत कम है. ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय ही आर्थिक एवम् सांख्यिकी विभाग का महत्वपूर्ण आधार है. इन कार्यालयों के गठन के पश्चात ही विभाग के अधीनस्थ कर्मचारियों की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ था. यदि उक्त कार्यालयों का गठन एवं पद सृजित नहीं होते हैं तो विभाग के अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों की पदोन्नति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.
उक्त मामले को लेकर राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही आदेश देने की मांग की है. कर्मचारियों में बताया कि, नवसृजित पंचायत समितियों में ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयो के गठन एवं उसमें विभिन्न सवंर्गों के पदों के सृजन की कार्रवाई जल्द की जानी चाहिए. इस दौरान जिला अध्यक्ष विक्रम मीना, सांख्यिकी अधिकारी महेश जांगिड़, नरोत्तम मीना, मुकेश, सहायक संख्यिकी अधिकारी विनोद जांगिड़, बालकृष्ण, दीपक मंगल आदि उपस्थित रहें थे.
Reporter: Ashish Chaturvedi
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें