अमरगढ़ पीएनबी शाखा के चोरों ने तोड़े ताले, सेफ रूम का ताला नहीं टूटने से बची नगदी
मरगढ़ की पीएनबी शाखा में रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया. लेकिन सेफ रूम का ताला नहीं खुलने से ढ़ाई लाख रुपए की नगदी बच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली.
Sapotra: ग्राम पंचायत अमरगढ़ की पीएनबी शाखा में रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया. लेकिन सेफ रूम का ताला नहीं खुलने से ढ़ाई लाख रुपए की नगदी बच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली.
साथ ही मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. शाखा प्रबंधक नमोनारायण मीणा ने बताया कि सोमवार को सुबह 6 बजे सहायक कर्मचारी बैंक शाखा को खोलने पहुंचा तो शाखा की छत के ऊपर का दरवाजे और सीढ़ी का चैनल गेट का ताला टूटा हुआ मिला .
कर्मचारी ने ताला तोड़कर चोरी करने की जानकारी दी गई. जिस पर पुलिस को सूचना के साथ बैंक अधिकारी व कार्मिक शाखा पर पहुंचे. जहां अज्ञात चोरों द्वारा बैंक शाखा की फाइलों को खंखालने के साथ सेफ रूम का दरवाजा खोलने का प्रयास किया जाने का पता चला . लेकिन सेफ रूम का ताला नहीं खुलने के कारण उसमें रखे ढ़ाई लाख रुपए बच गए.
सूचना मिलने पर एएसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची तथा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया. लेकिन बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे नाईटविजन क्वालिटी के नहीं होने के कारण अंधेरे में फुटेज नही आया.
दूसरी ओर बैंक शाखा में सुरक्षा के लिए रात्रि में सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था नही होने के कारण चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैंक मे चोरी के प्रयास की जानकारी मिली . पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच मौका मुआयना किया साथ ही साक्ष्य जुटाए . पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश मे जुट गई है .
Reporter: Ashish Chaturvedi
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
कोटा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, बैराज से बड़े पैमाने पर जल निकासी शुरू, अलर्ट जारी