करौली में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश यात्रा को दी श्रद्धांजलि
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश यात्रा सोमवार को मासलपुर से करौली पहुंची जहां समाज के लोगों ने अस्थि कलश पर पुष्प वर्षा कर कर्नल बैंसला को श्रद्धांजलि दी.
Karauli: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश यात्रा का मासलपुर से करौली पहुंचने पर स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों में अपने स्वर्गीय नेता को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि दी. स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा सोमवार को मासलपुर से करौली पहुंची जहां समाज के हजारों की संख्या में लोगों ने अस्थि कलश पर पुष्प वर्षा कर कर्नल बैंसला को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर लोगों ने अस्थि कलश यात्रा के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला का भी स्वागत किया. मासलपुर सीमा पर खेड़ा के पास अस्थि कलश यात्रा के पहुंचने पर अतरसिंह ठेकेदार कोरीपुरा के नेतृत्व में समाज के लोगों ने अस्थि कलश यात्रा का स्वागत किया गया. मासलपुर के रीको एरिया में विशेष कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, जहां पर समाज के हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने अस्थि कलश पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके बाद कलश यात्रा करौली पहुंची, जहा मासलपुर चुंगी क्षेत्र में गुर्जर समाज के लोगों द्वारा पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद अस्थि कलश यात्रा करौली से गुड़ला गांव पहुंची जहां रास्ते में जगह जगह अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. अस्थि कलश यात्रा गुड़ला में रात्रि विश्राम करेगी. इस अवसर पर पंच पटेलों द्वारा कर्नल बैंसला के पुत्र विजय बैंसला का स्वागत किया. इस अवसर पर डा रूपसिंह गुर्जर, बहादुर सिंह ताली, शरदो गुर्जर, अशोक सिंह गुर्जर भोजपुर, अतर सिंह गुर्जर, भानु प्रताप गुर्जर, जनक सिंह गुर्जर, रामराज गुर्जर भोजपुर, सुरेंद्र सिंह सरपंच जमूरा सहित सभी गांवों के पंच पटेल और युवाओं की टीम मौजूद रही. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कर्नल बैंसला के प्रयासों से समाज को पांच प्रतिशत एमबीसी आरक्षण मिला है. इससे समाज के युवाओं को काफी लाभ मिला है. कार्यक्रम में कर्नल बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने उपस्थित लोगों से कहा कि वह अस्थि कलश को लेकर पुष्कर जा रहे हैं. उन्होंने समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में 12 सितंबर को पुष्कर पहुंचने का आह्वान किया.
Reporter- Ashish Chaturvedi
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
कोटा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, बैराज से बड़े पैमाने पर जल निकासी शुरू, अलर्ट जारी