Kota: कोटा की पिपलाद विधानसभा के बडौद कस्बे में 45वीं 3 दिवसीय कब्बड्डी व अखिल भारतीय शूटिंग वॉलीबॉल शास्त्री चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान कृष्णा शर्मा, द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता को शुरू किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बडौद सरपंच गायत्री सहरिया, विशिष्ट अतिथि बूढादीत थाना अधिकारी मनसी राम विश्नोई, मदन मोहन यादव, मोहन लाल गुप्ता, श्याम बिहारी यादव ने की. इस मौके पर रासबिहारी यादव द्वारा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोटा के इस लाल ने किया ऐसा कमाल, एक दिन में कमा रहा 1 लाख 66 हजार, जानें कैसे


प्रधान कृष्णा शर्मा ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए हार जीत खेल का एक हिस्सा है. दो टीमें खेलती हैं, जिसमें एक जीत जाती है तो एक हारती है, हारने वालों को यह नहीं समझना कि हम हार गए उन लोगों को हार का कारण मालूम होना चाहिए और आगे अच्छी मेहनत करनी चाहिए. कार्यकारणी अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने बताया कि 3 दिवसीय प्रतियोगिता 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक चलेगी.


अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का किया सम्मान
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया जिसमें मोहम्मद फाईक भाया, नियाज भाई, सुधीर पारख रामगंज मंडी, अप्पु हैदरी के साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण प्रतियोगिता में बॉलीबाल में कोटा जिले में बडौद के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. अब कुछ दिनों बाद जयपुर में राज्य स्तर पर खलेंगे बड़ौद के खिलाड़ी.


IAS टीना डाबी की मार्कशीट हो रही वायरल, जानिए 12th में मिले थे कितने नंबर


इस दौरान भुवनेश सनाढ्य,जगदीश शारदा, कुंज बिहारी यादव, रामगोपाल सुमन भारत भूषण यादव, विनोद गुप्ता,अशोक यादव, उत्तम यादव राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी चंद्र प्रकाश शर्मा बशीर मोहम्मद अंसारी श्याम बिहारी नागर मुकुट बिहारी यादव,पूर्व सरपंच गिरिराज आर्य मौजूद रहें.