Kota news: रामगंजमंडी (कोटा) 22 जनवरी को अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर मंदिरों में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सफाई अभियान शुरू किया गया है. इसमें सोमवार को रामगंज ₹मंडी में राजस्थान सरकार के शिक्षा एवम पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शहर के गायत्री शक्तिपीठ मंदिर परिसर में झाड़ू पोछा लगाकर सफाई अभियान का शुभारंभ किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा कार्यकर्ता भी मंदिर सफाई में जुटे
 जिसमे मंत्री दिलावर के साथ साथ जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ता भी मंदिर सफाई में जुटे है. मंत्री दिलावर ने खुद पहले मंत्री समिति में सफाईकर्मी का सम्मान किया. जिसके बाद झाड़ू लेकर परिसर को कचरा मुक्त किया. वही मंत्री ने हाथो में पोछा लेकर जमीन पर घुटनों के बल करीब 1 घंटे तक पोछा लगाया. जिसके बाद मंदिर में पौधो को पानी देकर सौंदर्य पूर्ण किया.


गायत्री शक्ति पीठ
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का काफिला दोपहर 12 बजे गायत्री शक्ति पीठ पहुंचा. जहा मंत्री ने गायत्री माता के दर्शन पर पूजन अर्चना की. ऐसे में मंदिर समिति द्वारा मंत्री दिलावर का सरोफा बंधवाकर स्वागत किया गया. वही भेंट के रूप में भगवा स्याई दी गई। जिसके बाद मंदिर परिसर में नियमित स्वच्छता करने वाले कर्मियों का सम्मान हुआ.


 जिसमे 5 सफाई कर्मियों को मंत्री ने माला पहनाकर स्वागत किया. फिर परिसर में सफाई अभियान की शुरुवात हुई। जिनसे मंत्री दिलावर ने झाड़ू पकड़ने पर दर्जनों कार्यकर्ता मंदिर के सफाई अभियान में जुट गए. वही मंत्री दिलावर ने परिसर में घुटनों के बल होकर पीछा लगाया तो हर कोई उनकी सादगी को देख दंग रह गया. 


वही भाजपा कार्यकर्ताओ और जनप्रतिनिधियों ने 2 घंटे की सफाई मशक्कत कर परिसर को स्वच्छ बनाया. जिसमे शक्तिपीठ के हॉल को पानी से धोया गया. जिसके बाद मंदिर के गार्डन से कचरा हटाकर पौधो को पानी दिया गया.


मंत्री दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के विजन में सनातन संस्कृति के स्थानों को स्वच्छ रखने और धरोवर को सौंदर्यपूर्ण रखने से ही स्वच्छ वातावरण विकसित होंगा. 22 जनवरी को 500 साल का इंतजार खत्म हो रहा है. श्रीराम लल्ला विराजमान हो रहे है. ऐसे में मंदिरों को स्वच्छ और सुंदर सजावट का अभियान चल रहा है. रामगंज मंडी विधानसभा के मंदिरों में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:जयपुर में भारी पड़ी पतंगबाजी,मांझे से कट और छत से गिरकर घायस हुए 58 लोग