Aayu Chemist App : हाइ क्वालिटी लाइफ के लिए आवश्यक मापदण्डों में से एक हेल्थ केयर के क्षेत्र में कोटा के तीन युवाओं द्वारा शुरू किया गया आयु एप ( Aayu App ) बेहतर कार्य कर रहा है। देश ही नहीं वरन दुनिया के बड़े नवाचारों में शामिल होकर भारत का नाम रोशन कर रहा है. हाल ही में एक और कामयाबी आयु एप को मिली है. भारत ( India ) में हेल्थ सेवाओं को सुदृढ़ कर रहे आयु एप को साउथ एशिया हेल्थ टेक ( South asia health teck ) के 100 होलोन आइक्यू में शामिल किया गया है. डिजिटल हेल्थ, बायोटेक, मेडटेक और अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले स्टार्टअप्स में इसको शामिल किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ एशिया में स्वास्थ्य सेवा को जीवन की गुणवत्ता से जोड़ते हुए अलग से मापदण्ड तय किए हुए हैं. इन्हीं मापदण्डों के अनुरूप दुनिया में सुविधाएं बढ़ाई जाती हैं. इन लक्ष्यों की पूर्ति के रास्तों में कई बाधाएं भी आती हैं, जिन्हें स्टार्टअप के माध्यम से हल किया जा रहा है. ऐसे में नवाचार, अभिनव प्रयोग के साथ तेजी से आगे बढ़ने वालों को साउथ एशिया हेल्थ टेक 100 में शामिल किया गया है.



आयु एप के को-फाउंडर श्रेयांस मेहता ने बताया कि हेल्थ केयर में जारी किए टॉप-100 होलोन आईक्यू में आयु एप को कोविड-19 के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की प्रति जागरूक रहते हुए बेहतर सेवाएं देने के लिए शामिल किया गया है. कोविड के बाद आमजन में भी स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता आई लेकिन दवाओं को सही समय पर सही व्यक्ति तक पहुंचाना. लोगों को भीड़ से बचाए रखते हुए घर बैठे एक्सपर्ट डॉक्टर्स की कंसलटेंसी उपलब्ध करवाना एक चुनौती थी. इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए कोटा के आयु एप ने न केवल आमजन की सोची बल्कि ग्रोथ के सुपर एप ( Super App ) के रूप में सामने आकर बरसों से दवा विक्रय करने का काम कर रहे ड्रग डीलर्स को भी व्यवसाय बढ़ाने का मौका दिया. टीयर-2, टीयर-3 शहरों के साथ गांव-कस्बों तक मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से आमजन तक अपनी एप्रोच बढ़ाई. यही कारण है कि आयु एप पूरे भारत में बेहतर स्थिति में है. 2021 और 2022 की बात करें तो दक्षिण एशिया में हेल्थ टेक स्टार्टअप्स का दबदबा है, जो सीधे तौर पर हेल्थ केयर से जुड़े हुए हैं.


पूरे देश में बढ़ा भरोसा- को-फाउंडर


आयु के को-फाउंडर निखिल बाहेती व सैदा धनावत ने बताया कि कोटा शहर से शुरू हुआ हेल्थकेयर स्टार्टअप आयु, आज भारत के अनेक राज्यों में अपनी पहचान बना चूका है. भारत के केमिस्ट स्टोर्स की सहायता करने के लिए आयु केमिस्ट देशभर में खूब तारीफें बटोर रहा हैं. आयु केमिस्ट एप एक सॉफ्टवेयर सर्विस है जो रीटेल केमिस्ट स्टोर्स को डिजिटाइज़ कर उनके बिज़नेस को ऑनलाइन बढ़ाने में मदद करता है. भारत के हेल्थकेयर की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले केमिस्ट स्टोर्स को ऑनलाइन फार्मेसी के विरुद्ध खड़े होने में सहायता देता है. इस आयु केमिस्ट से जुड़कर, प्राइम बनते ही केमिस्ट स्टोर्स पा सकते हैं 10 गुना ज्यादा कमाई का मौका मिला.
इसके माध्यम से केमिस्ट स्टोर्स बन जातें हैं ई-क्लिनिक, जहाँ से वो दिलवा सकते हैं अपने कस्टमर्स को डॉक्टर से कंसल्टेशन. और हर कंसल्टेशन दिलवाने पर कमीशन मिलता हैं. अनेक वैलनेस प्रोडक्ट्स और डिवाइसस के ब्रांड्स जुड़े हुए हैं आयु केमिस्ट नेटवर्क से. इन सभी प्रोडक्ट्स की ख़रीद पर मिलता है बेहतरीन रिटेलर मार्जिन.



ग्राहक का डाटा रहता है सुरक्षित


आयु केमिस्ट एप उससे जुड़े किसी भी केमिस्ट स्टोर के कस्टमर्स के डाटा को सुरक्षित रखता है. केमिस्ट स्टोर का डाटा उनके पास ही रहता है. तकनीकी सहायता के माध्यम से ऑनलाइन हेल्थकेयर से लोग जुड़ेंगे और उनका विश्वास परम्परागत रिटेल केमिस्ट्स पर बना रहेगा. दवाईयों की उपलब्धता कम समय में सुनिश्चित हो रही हैं.


आयु एप में क्या सुविधाएं हैं


आयु एप भारत के स्वास्थ्य की रीढ़ है. देश के सबसे बड़े रिटेल केमिस्ट स्टोर नेटवर्क में से है. इस नेटवर्क के माध्यम से दवाएं, हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स, डॉक्टर परामर्श और लैब टेस्ट प्रदान किया जाता है. आयु एप भारत के कोने-कोने में हेल्थकेयर सेवाएं पहुंचने के उद्देश्य से प्रेरित है. ऑनलाइन फ़ार्मेसी और प्रतिस्पर्धा के इस युग में आयु प्रतिबद्ध है स्थानीय केमिस्टों के व्यवसाय को मजबूत करने के लिए. आयु वर्तमान में 40 हजास केमिस्ट स्टोर्स, 5 हजार विशेषज्ञ डॉक्टरों से जुड़ा हुआ है और 35 लाख परिवारों को सेवा देता है. आयु ने निश्चित रूप से सभी के लाभ के लिए हेल्थकेयर और टेक्नालोजी को एक कर एक सशक्त कदम उठाया है. आयु केमिस्ट भारत का एक मात्र हेल्थकेयर प्लेटफार्म जो ऑफलाइन केमिस्ट स्टोर्स को ऑनलाइन बनाता है. आयु केमिस्ट रिटेल केमिस्ट्स का सबसे बड़ा नेटवर्क है, जिससे 40 हजार से अधिक रिटेल केमिस्ट्स जुड़े हुए हैं और देश के 17 से अधिक राज्यों में बेहतर सेवाएं दे रहे हैं. ये एप एक सॉफ्टवेयर सर्विस है जो केमिस्ट्स को फ्यूचर के लिए रेडी और सशक्त बना रहा है. कॉम्पिटिशन के जमाने में भी ग्रोथ हासिल की जा सके. इस हेल्थकेयर नेटवर्क में 35 लाख से ज्यादा परिवार इन केमिस्ट स्टोर्स के माध्यम से में जुड़े हैं. इतना ही नहीं, ये केमिस्ट द्वारा कस्टमर्स को डॉक्टर परामर्श और लैब टेस्ट भी प्रदान करते हैं. आयु केमिस्ट है भारत का सच्चा हेल्थकेयर पार्टनर, जो कोने-कोने तक हेल्थकेयर के फायदे पहंचा रहा है.