ALL INDIA NEET-UG काउंसलिंग के पहले राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट हुआ जारी
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2021 (NEET 2021) में काउंसलिंग के लिए प्रथम राउंड आल इंडिया कोटे का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट को जारी कर दिया.
Kota: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2021 (NEET 2021) में काउंसलिंग के लिए प्रथम राउंड आल इंडिया कोटे का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट को जारी कर दिया.
एम्स, जिपमेर और सेन्ट्रल यूनिवर्सिटीज और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की काउंसलिंग एक कॉमन पोर्टल (एमसीसी) पर संपन्न हुई. एमसीसी काउंसलिंग का सेकेंड राउंड 9 फरवरी से 14 फरवरी के मध्य होगा. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीस कोर्स के लिए जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 13970, ओबीसी कैटेगिरी में 14930, एससी में 78780, एसटी में 102589 और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में 15662 क्लोजिंग रैंक रही.
इसी प्रकार कॉमन काउंसलिंग में शामिल एम्स दिल्ली में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 53, ईडब्ल्यूएस 254, ओबीसी 250, एससी 875 एवं एसटी कैटेगिरी में 4820 क्लोजिंग रैंक रही जबकि अन्य एम्स में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 4999, ईडब्ल्यूएस 7216, ओबीसी 6066, एससी 43707 एवं एसटी कैटेगिरी में 65960 क्लोजिंग रैंक रही.
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 820, ईडब्ल्यूएस 1458, ओबीसी 1532, एससी 13178 एवं एसटी कैटेगिरी में 31487 क्लोजिंग रैंक रही. इसी प्रकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 3162 और आंतरिक कोटे के अभ्यर्थी की 13165 क्लोजिंग रैंक रही.
यह भी पढ़ें-हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया पर रोक के बाद राज्यपाल ने दिए अहम निर्देश
दिल्ली यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध मेडिकल कॉलेजों की आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 4666, ईडब्ल्यूएस 9669, ओबीसी 18151, एससी 65365 एवं एसटी कैटेगिरी में 180080 क्लोजिंग रैंक रही. इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी जिसमें वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली शामिल है. आंतरिक कोटे में सीटों के लिए जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 2833, ईडब्ल्यूएस 5139, ओबीसी 10782, एससी 45096 और एसटी कैटेगिरी में 182681 क्लोजिंग रैंक रही.
इसी प्रकार कॉमन काउंसलिंग में शामिल जिपमेर पुडुचेरी के अखिल भारतीय कोटे में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 2194, ईडब्ल्यूएस 4795, ओबीसी 3010, एससी 27062 और एसटी कैटेगिरी में 38198 क्लोजिंग रैंक रही. इसी प्रकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 24939, ईडब्ल्यूएस 27607, ओबीसी 26879, एससी 108310 और एसटी कैटेगिरी में 140725 क्लोजिंग रैंक रही.
एमसीसी काउंसलिंग में पहली बार शामिल केंद्रीय संस्थान जो बीएससी नर्सिंग कोर्स का भी संचालन करते है, उनकी सीट अलॉटमेंट भी एमसीसी ने ही किया है, जिसमें जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 113341, ईडब्ल्यूएस 174358, ओबीसी 168783, एससी 202566 और एसटी कैटेगिरी में 709861 क्लोजिंग रैंक रही.
स्वयं उपस्थिति होकर करना होगा रिपोर्ट
मिश्रा ने बताया कि कॉलेज अलॉटेड स्टूडेंट्स को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद 2 फरवरी से 7 फरवरी के मध्य अलॉटेड कॉलेज को ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स और फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा. यदि स्टूडेंट्स अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं है तो वे फ्री एग्जिट भी कर सकते हैं. यदि संतुष्ट है तो अलॉटेड कॉलेज पर जाकर सेकण्ड राउण्ड काउंसलिंग में कॉलेज अपग्रेडेशन का विकल्प भी चुन सकते हैं. फ्री एग्जिट वाला अभ्यर्थी द्वितीय राउण्ड में पुनः भाग ले सकता है और अपग्रेड वाला अभ्यर्थी नई च्वाइस भरकर सेकंड राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले सकता है.