हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (Haridev Joshi Journalism University) में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने रोक लगा दी है. इसके साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिए हैं कि रिटायरमेंट में 3 महीने का समय बचा हो तो कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेंगे.
Trending Photos
Jaipur: हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (Haridev Joshi Journalism University) में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने रोक लगा दी है. इसके साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिए हैं कि रिटायरमेंट में 3 महीने का समय बचा हो तो कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेंगे.
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया पर रोक को लेकर भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्यपाल को पत्र लिखा था. देवनानी ने कहा कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी का कार्यकाल मार्च में खत्म हो रहा है. देवनानी ने कहा कि पक्षपातपूर्ण एवं अन्यायिक निर्णय होने की आशंका के चलते कुलपति को कार्यकाल के अंतिम तीन महीनों में नीतिगत निर्णय लेने एवं नियुक्तियां करने से बचना चाहिए लेकिन विश्वविद्यालय में स्वच्छ परंपराओं को ताक में रखकर धड़ल्ले से नियम विरुद्ध भर्ती करने को आमादा है, जिस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की सख्त आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें-अदालती आदेश के बावजूद अभ्यावेदन तय नहीं करने पर IAS को अवमानना नोटिस
गत कई वर्षों की परंपरा रही है कि पक्षपातपूर्ण और अन्यायिक निर्णय होने की आशंका के चलते कुलपति को कार्यकाल के अंतिम तीन महीनों में नीतिगत निर्णय लेने एवं नियुक्तियां करने से रोका जाता है लेकिन हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति थानवी द्वारा हाल ही में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाना परंपरा के विपरीत कार्य है. अब राज्यपाल ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और बिना किसी विवाद के संपन्न करवाने के लिए इस पर रोक लगा दी है.