Baran: एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक, पाए गए 3 पॉजिटिव केस
शहर और ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में चुनाव प्रचार और शादियों में भीड़-भाड़ होने और कोरोना (Corona) गाइडलाइन की पालन नहीं करने के चलते एक बार फिर से बारां में कोरोना ने दस्तक दी है.
Baran: राजस्थान के बारां (Baran News) शहर समेत जिले भर में पिछले दिनों से मौसम में बदलाव आ रहा है. इसके चलते मौसमी बीमारी खांसी, जुकाम और बुखार के बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहा हैं. शहर और ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में चुनाव प्रचार और शादियों में भीड़-भाड़ होने और कोरोना (Corona) गाइडलाइन की पालन नहीं करने के चलते एक बार फिर से बारां में कोरोना ने दस्तक दी है.
वहीं, 28 दिन की के बाद सोमवार शाम 7.30 बजे आई रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है, जिसमें 1 मंडोला गांव और 2 बारां शहर में पॉजिटिव मरीज मिलने से चिकित्सा विभाग और प्रशासन अलर्ट हो गया है. साथ हीं, संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan में सतर्क रहने की जरूरत, बच्चों में हो सकते हैं ओमिक्रोन के ये नए लक्षण
सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि सोमवार शाम को आई जांच रिपोर्ट में बारां जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. इन लोगों को कुछ दिन से खांसी और जुकाम की शिकायत हो रही थी, जिसे सोमवार को जिला हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाने गए थे. यहां लक्षण लगने पर डॉक्टर की सलाह पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. इसकी जांच रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आ गई. वहीं, मरीज के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जाएंगे.
Reporter- Ram Mehta