Baran : राजस्थान (Rajasthan News) में आसमानी आफत का लगातार सितम देखने को मिल रहा है. बारां (Baran News) में भारी बरसात में मकान ढहने से दो अलग- अलग जगह एक महिला और पुरूष की मौत हो गई. कवाई में सरकारी स्कूल का जर्जर भवन गिरने से हादसा हो गया. मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : मरूधरा में मूसलाधार बारिश, सड़क बनी दरिया, गांव बने गए तालाब


वहीं, छबडा क्षेत्र के  गंगण्याखेडी गांव में दीवार के ढहनें के दौरान एक महिला के दबने से मौत हो गई. कवाई थाना क्षेत्र के टांची गांव में 20 वर्ष पहले बना प्राइमरी स्कूल भवन करीब दस साल से बंद था. इसी भवन में गांव का ही मानसिक विक्षिप्त धनराज नाथ रहता था. भवन के बरामदे में तख्ते पर बैठा हुआ था. इसी दौरान अचानक छत नीचे गिरी और उसकी चपेट में आने से मौत हो गई.


बारां (Baran Weather News) में पिछले चार दिन से भारी बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश (Rajasthan Weather Alert) से अब जिले में कई जगहों पर हालात बिगड़ने लगे हैं. देवरी, शाहबाद, नाहरगढ़ इलाकों में बाढ़ के हालात हो गए हैं. यहां घरों में बारिश (Rajasthan Weather Update) का पानी भर गया है और कई जगहों पर रास्ते बंद हो गए है. देवरी में पालको नदी गांव के बीच से बह रही है, जिससे घर भी पानी में डूब गए हैं.


रिपोर्ट : राम मेहता


यह भी पढ़ें : RAS और IAS के बाद अब 13 IFS अधिकारियों के तबादले, 5 को मिला अतिरिक्त चार्ज