RAS और IAS के बाद अब 13 IFS अधिकारियों के तबादले, 5 को मिला अतिरिक्त चार्ज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan955212

RAS और IAS के बाद अब 13 IFS अधिकारियों के तबादले, 5 को मिला अतिरिक्त चार्ज

आरएएस, आईएएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अब राजस्थान सरकार ( Rajasthan Government) ने 13 आईएफएस के तबादले कर दिए हैं.

फाइल फोटो

Jaipur : आरएएस, आईएएस अधिकारियों के तबादलों (Transfer) के बाद अब राजस्थान सरकार ( Rajasthan Government) ने 13 आईएफएस के तबादले कर दिए हैं. जिसमें 4 आईएफएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई हैं. वहीं, 5 आईएफएस को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : पुलिस को चकमा देकर आमागढ़ दुर्ग पर Kirodi Lal Meena ने फहराया झंडा, अब रखी यह बड़ी मांग

13 IFS के तबादले, 5 को अतिरिक्त चार्ज
समीर कुमार दुबे - प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन जयपुर
स्नेह कुमार जैन - प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास जयपुर
अरिंदम तोमर - अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जयपुर
अरिजीत बनर्जी - अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक आईटी जयपुर
आनंद मोहन - सदस्य सचिव राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर
डॉ गोविंद सागर भारद्वाज - अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक  प्रोटेक्शन एवं नोडल अधिकारी एफसीए जयपुर
के सी ए अरुण प्रसाद - मुख्य वन संरक्षक एवं तकनीकी सहायक कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक
शैलजा देवल - वन संरक्षक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण जयपुर
अमर सिंह गोठवाल - वन संरक्षक एपीआरपी जयपुर
अरुण कुमार डी - सहायक वन संरक्षक कार्यालय उप वन संरक्षक सरिस्का बाघ परियोजना
मानस सिंह - सहायक वन संरक्षक कार्यालय उप वन संरक्षक रणथम्भौर बाघ परियोजना
मारिया शाइन ए - सहायक वन संरक्षक कार्यालय उप वन संरक्षक मुकुंदरा हिल्स बाघ परियोजना
पी बालामुरूगन - सहायक वन संरक्षक कार्यालय उप वन संरक्षक राष्ट्रीय मरू उद्यान जैसलमेर

यह भी पढ़ें : Rajasthan के उपभोक्ताओं पर फिर से पड़ सकती महंगाई की मार, बढ़ सकती हैं बिजली दरें

Trending news