Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना कस्बे के काजी चौक इलाके में आज शनिवार दोपहर आपसी विवाद के चलते एक ही समुदाय के दो गुटों में खूनी झड़प हो गई. इस झगड़े में जमकर लाठी-डंडे चले तो वहीं झड़प के दौरान फायरिंग भी की गई, जिसमें छर्रे लगने से करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही मनोहरथाना डीएसपी मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां से गंभीर घायलों को झालावाड़ जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Kota Massive Fire: केमिकल फैक्ट्री की आग ने मचाया तांडव, हुआ लाखों का नुकसान


मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में मुस्लिम समुदाय के पूर्व सदर अकील खान और कांग्रेस नेता लियाकत अली के परिवारों के बीच पुराना विवाद चलता आ रहा है. इसी विवाद में आज एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के मोहल्ले मे पहुंच कर गाली गलौज करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते यह झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले, तो वहीं फायरिंग भी हुई. फायरिंग में एक पक्ष के 7 तो दूसरे पक्ष के 4 लोग घायल हो गए.


मामले की जानकारी मिलते ही मनोहरथाना डीएसपी रणवीर सिंह समेत भारी पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को मनोहरथाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से गंभीर घायलों को झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल रैफर किया गया है. फिलहाल मनोहरथाना पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें: Kota: जिसे पंचायत समिति में सवाल पूछने से रोका गया था, वही पत्रकार बना 'उप प्रधान'


कहां से आए इतने अवेध हथियार
घायल अकील ने बताया कि लियाकत के पूरे परिवार के लोग बंदूक एयर पिस्टल लेकर मौके पर पहुंचे थे और फायरिंग की ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि जहां एक तरफ पुलिस द्वारा हथियार बरामदगी के नाम पर इक्के दुक्के देसी कट्टों के साथ लोगों की गिरफ्तारियां की जाती है. वहीं इतने बड़े कस्बे में खूनी झड़प के दौरान हथियारों का नंगा प्रदर्शन कैसे हो गया.


Report: Mahesh Parihar