कोटा: अपनी ही सरकार के खिलाफ तीखे पत्रों के लिए जाने जाने वाले विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है इस बार का पत्र थोड़ा भावुक है और निशाने पर भ्रष्ट अधिकारी और मंत्रियों को रखा है. सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्र में भरत सिंह ने लिखा कि समाज में नेताओं और अधिकारियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ मैं लगातार लिखता रहा हूं. एसीबी द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के पकड़े जाने पर नौकरी से बर्खास्त करने की आवश्यकता है इतना ही नहीं भरत सिंह ने अपने पत्र में अधिकारियों के बाद नंबर पर लिया है. मंत्रियों के बारे में स्पष्ट लिखा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों को पद मुक्त करने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें: विश्व प्रसिद्ध होली मोहत्सव में यूक्रेन की सिंगर उमा देवी बांधेंगी समा, पर्यटकों की उमड़ी भीड़


इसके बाद भरत सिंह के निशाने पर रहने वाले हाड़ोती के एक मंत्री पर भी इशारों ही इशारों में भरत सिंह ने सीधा निशाना साधा है और कहा है कि हाड़ोती के एक मंत्री ने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं पार कर दी है. भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.


यह भी पढ़ें: TRP में ज़ी राजस्थान की बादशाहत, 90 फीसदी मार्केट शेयर, 10 फीसदी पर सिमटे बाकी चैनल


हड़ौती विधायक और मंत्री पर कार्रवाई की मांग


इतना ही नहीं भरत सिंह ने लिखा है कि इनकी फाइल की शिकायत एसीबी में पेंडिंग है, कृपया फाइल मांग कर अवलोकन करें अवलोकन करने के बाद भ्रष्ट मंत्री को पद मुक्त करें. भरत सिंह ने इस पत्र में खान की झोपड़ियां गांव का भी जिक्र किया है और लिखा है कि खान की झोपड़ियां गांव को कोटा जिले की जगह बारा जिले में बनाए रखना सीधा-सीधा अवैध खनन में खुली छूट प्रदान करना है.