TRP में ज़ी राजस्थान की बादशाहत, 90 फीसदी मार्केट शेयर, 10 फीसदी पर सिमटे बाकी चैनल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1127134

TRP में ज़ी राजस्थान की बादशाहत, 90 फीसदी मार्केट शेयर, 10 फीसदी पर सिमटे बाकी चैनल

पहले भी कई बार टीआरपी की दौर में नंबर वन रह चुके आपके चैनल ज़ी राजस्थान न्यूज ने वो कर दिखाया जो मीडिया इंडस्ट्री के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा. एक बार फिर दर्शकों के भरोसे ने इस चैनल को नंबर वन बनाया है.

TRP में ज़ी राजस्थान की बादशाहत, 90 फीसदी मार्केट शेयर, 10 फीसदी पर सिमटे बाकी चैनल

Jaipur: ज़ी राजस्थान फिर नंबर वन चैनल बनकर उभरा है और एक बार फिर से साबित कर दिया है कि राजस्थान की खबरों के लिए ज़ी राजस्थान ही एक मात्र सटीक चैनल है. टीआरपी में आपके अपने चैनल ज़ी राजस्थान ने अपनी बादशाहत कायम रखी है. प्रदेश के सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल ज़ी राजस्थान न्यूज ने सभी चैनलों को पछाड़ कर ये सफलता हासिल की है।  

ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: होली से पहले तप रहा राजस्थान, आधा दर्जन जिलों में रात का पारा 24 डिग्री के पारा

ज़ी राजस्थान को एक बार फिर से दर्शकों का प्यार मिला है और 90 फीसदी मार्केट शेयर के साथ ज़ी राजस्थान ने बाकी रीजनल चैनल्स को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. बात को इस बात से ही समझ लीजिए की राजस्थान के बाकी के रीजनल चैनल महज 10 फीसदी पर ही सिमट कर रह गये. आपके प्यार और आपके विश्वास के लिए ज़ी राजस्थान की टीम आप सभी राजस्थान के लोगों की आभारी है.

Trending news