Kota: जिले रेलवे कार्मिकों पर भी कोरोना (Corona) का अटैक हो रहा है. कल शाम आई सूची में से 30 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) कोटा रेलवे मंडल (Kota Railway Division) के कार्मिक हैं. 3 रेलवे कार्मिकों की कल कोरोना से मौत भी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Covid-19: बेड नहीं मिला तो परिजनों ने भगवान के सामने लगा दिया स्ट्रेचर, बोले- बचा लो मालिक


मरने वालों में दो कार्मिक रेलवे वर्कशॉप के कर्मचारी हैं, वहीं एक सेवानिवृत्त कार्मिक हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को कोटा में 1146 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. कुल 5 लोगों की मौत हुई है. प्रशासन ने रेलवे अस्पताल के 40 बेड अधिकृत किए हुए हैं, जिनमें से 38 बेड कल भरे हुए थे.


यह भी पढ़ें- Corona से Kota में भयावह हालात, व्हील चेयर पर Oxygen cylinder लेकर सांस ले रहे मरीज


बता दें कि कोरोना (Corona) से अब हर ओर त्राहिमाम-त्राहिमाम हो रहा है. संसाधन लगातार खत्म होने के बाद अब आम आदमी अस्पतालों में भगवान के भरोसे है. 


फेफड़े उखड़ रहे हैं... दम घुटने लगा है... कोरोना (Corona) ने फेफड़ों का हाल कुछ ऐसा कर दिया कि बिना सिलेंडर के दी चार कदम चलना भी दूभर हो रहा है और हालात अब ये हो चुके हैं कि बाजार से ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) भी खत्म हो चुके हैं. अस्पताल में कहीं जगह नहीं बची. जाएं तो जाएं कहां ये कोई नहीं जानता.


कोटा (Kota) में कोरोना (Corona) से हालात बेहद विकट हो रहे हैं. कोरोना वायरस लोगों के फेफड़ों को खोखला कर चला है. सांस लेना दुश्वार हो रहा है. हालत ऐसी हो चुकी है कि ऑक्सीजन सिलेंडर किसी वाहन की तरह अपने साथ लेकर चलना पड़ रहा है. व्हील चेयर पर जा रही महिला को अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर ही चलना पड़ रहा है. ऐसे में हालातों को देखकर अंदाज लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि कोविड वायरस ने इंसान को सांसों के लिए कितना मोहताज कर दिया है?


Reporter-  KK sharma