Covid-19: अब Delhi की तर्ज पर Kota में भी Odd-Even फॉर्मूले पर चलेंगे ऑटो
दिल्ली की तर्ज पर अब शहर में ऑड-इवन फॉर्मूले पर ऑटो चलाये जाएंगे. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए आज से 17 मई तक ऑड इवन फॉर्मूले से ऑटो चलेंगे.
Kota: कोरोना (Corona) के संक्रमण (Infection) को देखते हुए यातायात पुलिस (Traffic police) और शहर पुलिस ने आज से कोटा (Kota) में ऑटो चालकों के लिए विशेष व्यवस्था की है.
यह भी पढ़ें- Kota में ऑक्सीजन प्लांट के बाहर बिलखते रहे परिजन, मरीज के लिए नहीं मिली Oxygen
दिल्ली की तर्ज पर अब शहर में ऑड-इवन फॉर्मूले पर ऑटो चलाये जाएंगे. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए आज से 17 मई तक ऑड इवन फॉर्मूले से ऑटो चलेंगे. आज से जिन ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर के अंत में विषम संख्या 1,3,5,7 और 9 अंकित होगी. वह ऑटो चालक अपने ऑटो को शहर में चला सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Kota में रेलवे कर्मचारियों पर Corona का कहर, 30 हुए संक्रमित, 3 की मौत
इसी प्रकार कल 6 मई को जिन ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर के अंत में सम संख्या 0,2,4,6 और 8 अंकित होगी, वह ऑटो चालक ही अपने ऑटो को चला सकेंगे. नियम का उल्लंघन करने पर ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शहर पुलिस के आदेश के बाद ऑटो यूनियन के अध्यक्ष अनीश राइन ने सभी ऑटो चालकों से इसकी पालना के लिए अपील की है.
Reporter- KK Sharma