Deva Gurjar Murder Case Update: देवा गुर्जर हत्याकांड का मास्टरमाइंड भैरू गुर्जर गिरफ्तार, होगा बड़ा खुलासा
देवा गुर्जर हत्याकांड का मास्टरमाइंड भैरू गुर्जर गिरफ्तार हो गया है. कोटा ग्रामीण के मंडाना थाना इलाके से भैरू पकड़ा गया है.
Kota: देवा गुर्जर हत्याकांड का मास्टरमाइंड भैरू गुर्जर गिरफ्तार हो गया है. कोटा ग्रामीण के मंडाना थाना इलाके से भैरू पकड़ा गया है. SIT टीम और ग्रामीण एसपी कवेन्द्र सागर की जॉइंट कार्यवाही में भैरू गुर्जर की गिरफ्तारी हुई है.
यह भी पढ़ें- देवा गुर्जर हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, जानें क्यों हुई थी रील लाइफ हीरो की हत्या
मुकंदरा के जंगलों से भैरू गुर्जर पकड़ा गया है. हम आपको बता दें कि भैरू गुर्जर पर 5 हजार का इनाम भी था. हम आपको बता दें कि देवा गुर्जर आरपीपी में ठेकेदारों और सप्लायरों से वसूली करता था, इसी वसूली के चलते उसकी कई लोगों से दुश्मनी थी. वहीं, देवा का जमीन का भी विवाद चल रहा था, इसी विवाद के चलते बदमाशों ने देवा गुर्जर की हत्या की थी. एसपी शेखावत ने बताया कि देवा गुर्जर रावतभाटा थाने का हिस्ट्रीशीटर था, जिस पर कई सारे मुकदमे भी दर्ज थे.
यह भी पढ़ें- रोते हुए मां ने अपने जिगर के तीन टुकड़ों को फंदे पर लटकाया, फिर खुद ने भी उठाया खौफनाक कदम
रावतभाटा इलाके में 10-15 बदमाशों ने देवा गुर्जर को बेहरहमी से मार डाला था, जब वह हेयर सैलून पर था. बदमाशों ने उसपर कुल्हाड़ी, सरियों और डंडों से हमला शुरू कर दिया. कुल्हाड़ी के वार ने देवा गुर्जर के फेफड़ों और स्प्लीन को बुरी तरह से जख्मी कर दिया, देवा लड़खड़ाने लगा लेकिन बदमाश उस पर हमला करते रहे, और कुछ ही देर में देवा की सांसे उखड़ गई और अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी.
Report- KK Sharma