लाडपुरा में कावड़ यात्रा का धाकड़खेड़ी हनुमान मंदिर पर किया भव्य स्वागत
चारचोमा शिव मंदिर तक जाने वाली कावड़ यात्रा का धाकड़खेड़ी हनुमान मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति द्वारा कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया.
Ladpura: सावन के महीने में भोलेनाथ की आराधना में श्रद्धालु बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सावन के सोमवार पर खास तस्वीर देखने को मिल रही है. कावड़ यात्रा कोटा ग्रामीण के ऐतिहासिक शिवालय चारचोमा महादेव के लिए रंगबाड़ी बालाजी से प्रारंभ होकर चारचोमा मंदिर पहुंची.
चारचोमा शिव मंदिर तक जाने वाली कावड़ यात्रा का धाकड़खेड़ी हनुमान मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति द्वारा कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया.
हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष हनुमान पारेता ने बताया कि रंगबाड़ी बालाजी से चारचोमा शिव मंदिर तक प्रथम कावड़ यात्रा रंगबाड़ी बालाजी से प्रस्थान हुई, जो रायपुरा होते हुए धाकड़खेड़ी हनुमान मंदिर पर पहुंची. यहां कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा और अल्पाहार के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान कैथून थानाधिकारी महेंद्र मारू मय जाप्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः Astrology : अगस्त में इन चार राशियों पर छप्परफाड़ बरसेंगी खुशियां
पारेता ने बताया कि कावड़ यात्रा कैथून, राजपुरा, भांडा हेड़ा ,रेलगाव होते हुए चार चोमा पहुंचेगी जहां पर शिव भगवान का महाअभिषेक होगा. कावड़ यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में महावीर सुमन, राजेंद्र कुशवाह, सुरेंद्र शर्मा, सत्यनारायण शर्मा सहित मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे.
कोटा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद, ST वोट को रिझाने के लिए बीजेपी की वागड़ जनजाति गौरव यात्रा
महिला की आंखों में मिर्ची झोंककर, नाबालिग बेटी और बेटे का अपहरण, फिरौती में 5 लाख की मांग