Kota: जिले के ग्रामीण के मंडाना थाने के थाना अधिकारी पर ग्रामीणों से अभद्रता का आरोप लगा है, इसको लेकर बड़ी संख्या में मंडाना कस्बे के ग्रामीण लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू के नेतृत्व में कोटा ग्रामीण एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया गया और मंडाना थाना अधिकारी को हटाने की मांग की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- शर्मनाक! कोटा में JEE Advanced के जश्न की खुमारी के बीच कोचिंग में चला डर्टी वीडियो


साथ ही प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू पीड़ित लोगों के साथ ग्रामीण एसपी कविंद्र सागर से मिले भी मिले और पीड़ितों के साथ हालातों को रखते हुए ज्ञापन देते हुए मांग की कि मामले की जांच करवाई जाए और जांच करवा कर थाना अधिकारी को बर्खास्त किया जाए नईमुद्दीन गुड्डू ने चेतावनी भी दी है कि जल्द थाना अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो थाने के सामने ग्रामीणों के साथ वो धरने पर बैठेंगे.


Reporter: Himanshu Mittal


ये भी पढ़ें- Weather Forecast : उबलते राजस्थान में फिर एक्टिव मानसून, मौसम विभाग ने हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी


विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.