Pipalda: संतुलन खोकर सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, मची दहशत
कोटा के मंडाना एचपी गेस प्लांट से ट्रक चालक कालूराम पुत्र शिवा गुर्जर निवासी केबलनगर देर रात्रि एचपी गेस के सिलेंडर भरकर मध्यप्रदेश जा रहा था कि मोरपा गोराजी के पास अचानक ट्रक चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे सिलेंडरो से भरा ट्रक सड़क किनारे जा पलटा.
Pipalda: क्षेत्र में बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जहां मोरपा गोराजी के पास एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक संतुलन खोकर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक गंभीर घायल हो गया, जिसे सुल्तानपुर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर उसे कोटा रेफर कर दिया है.
जानकारी अनुसार कोटा के मंडाना एचपी गेस प्लांट से ट्रक चालक कालूराम पुत्र शिवा गुर्जर निवासी केबलनगर देर रात्रि एचपी गेस के सिलेंडर भरकर मध्यप्रदेश जा रहा था कि मोरपा गोराजी के पास अचानक ट्रक चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे सिलेंडरो से भरा ट्रक सड़क किनारे जा पलटा.
हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया तो सिलेंडर ही सिलेंडर बिखर गए. सूचना मिलते ही सुल्तानपुर थाना पुलिस और मोरपा गांववासी मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने तुरंत घायल ट्रक चालक कालूराम को बाहर निकाल चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर घायल होने पर प्राथमिक उपचार कर कोटा रेफर कर दिया. ट्रक में कुल 360 गेस सिलेंडर भरे हुए थे, जहां सभी बिखर गए.
इधर हादसे की आशंका के चलते प्रसाशन द्वारा मौके पर फायरब्रिगेड बुलवाई और जाब्ता तैनात किया, जहां पूरी रात मोके पर नजर रखी गई. इस स्थान पर ट्रक पलटा ,वहां दिन में भारी भीड़ रहती है. हादसे के समय दिन होता तो बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता था. वहीं हादसे में अगर कोई सिलेंडर फट जाता तो बहुत बड़ी दुर्घटना घट जाती.
गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इसके बाद एसडीएम हरविन्दर डी सिंह ने भी मौका मुआयना कर जानकारी ली. बाद में रविवार को सुबह गेस प्लांट से दूसरी गाड़ी आने पर सभी सिलेंडरों को सुरक्षित पहुंचाया गया, तब जाकर राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ेंः मूसेवाला हत्याकांड से ढाई दशक बाद फिर ताजा हुई गुलशन कुमार की हत्या की यादें
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें